आज के इस समय में बहुत ही कम लोग ऐसे मिलेंगे जो सोशल मीडिया की गलियों से खुद को दूर रखते होंगे वरना बच्चे तक आपको सोशल मीडिया की गलियों में मिल जाएंगे। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन कुछ देर भी एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर भी हर दिन एक से बढ़कर एक वायरल कंटेंट आते ही होंगे। कभी जुगाड़ तो कभी स्टंट, कभी ड्रामा तो कभी लड़ाई और इसके अलावा भी कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। अभी एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि महिला टीचर क्लास में खड़ी हैं और सभी बच्चे स्केच बना रहे हैं। दरअसल उन्हें उनकी टीचर ने ही टास्क दिया है कि बच्चों को उनका यानी टीचर का स्केच बनाना है और बच्चे यह काम कर भी लेते हैं। इसके बाद सभी का बनाया हुआ स्केच वीडियो में नजर आता है और वो देखकर यह तो समझ में आ जाता है कि ये बच्चे भले ही किसी दूसरे सब्जेक्ट में बेस्ट हो सकते हैं मगर शायद ड्राइंग इनके लिए नहीं बनी है। आप जब स्केच देखेंगे तो हंसी को नहीं रोक पाएंगे और शायद टीचर भी ये काम दोबारा नहीं देगी।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर gyanclasss नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'एक टीचर ने अपने स्टूडेंट्स से अपनी फोटो बनाने को कहा और नतीजा उम्मीद से ज़्यादा मज़ेदार निकला।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 74 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कार्टून नेटवर्क में टीचर। दूसरे यूजर ने लिखा- इस क्लास में कोई भी भविष्य का स्केच आर्टिस्ट नहीं है। तीसरे यूजर ने लिखा- फिफ्टी शेड्स ऑफ टीचर। वहीं एक और यूजर ने लिखा- ये मुझसे बहुत ज्यादा अच्छे हैं।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
इस देश में कलाकार लोगों की बिल्कुल कमी नहीं है, अब आप इसी लड़के को देख लीजिए