A
Hindi News वायरल न्‍यूज ऑस्ट्रेलिया में 10 घंटे कैब चलाकर इस भारतीय ने एक दिन में कमाए इतने रुपए, जितना भारत में आम आदमी महीनेभर में कमाता है

ऑस्ट्रेलिया में 10 घंटे कैब चलाकर इस भारतीय ने एक दिन में कमाए इतने रुपए, जितना भारत में आम आदमी महीनेभर में कमाता है

ऑस्ट्रेलिया में 10 घंटे कैब चलाने वाले एक शख्स ने अपना अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है और बताया है कि एक दिन में उसने कितनी कमाई की।

Australia- India TV Hindi Image Source : TUSHARBAREJA/INSTAGRAM ऑस्ट्रेलिया में कैब चलाने का अनुभव शेयर करने वाले भारतीय कंटेंट क्रिएटर तुषार बरेजा

कैनबरा: कैब ड्राइविंग का बिजनेस एक ग्रोथिंग सेक्टर है। भारत में भी बड़े शहरों में कैब का इस्तेमाल बढ़ रहा है, इसकी वजह से युवा ओला, उबर और रैपिडो के जरिए कैब चला रहे हैं और कमाई कर रहे हैं। लेकिन ये कमाई एक निश्चित सीमा तक ही है क्योंकि इसमें पैसा तभी मिलता है, जब आप कैब चलाते हैं। अगर किसी दिन कैब ड्राइवर ने छुट्टी कर दी तो उसकी मंथली इनकम पर भी इसका असर दिखाई पड़ता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में अगर कोई शख्स 10 या 12 घंटे कैब चलाए तो वह कितनी कमाई कर सकता है? इसका जवाब एक वायरल वीडियो में मिला है, जिसमें एक भारतीय शख्स ने ऑस्ट्रेलिया में अपने एक दिन कैब चलाकर हुई कमाई के बारे में बताया।

भारतीय कंटेंट क्रिएटर तुषार बरेजा ने शेयर किया वीडियो 

भारतीय कंटेंट क्रिएटर तुषार बरेजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि ऑस्ट्रेलिया में UBER चलाने से उन्हें कितनी कमाई हुई। हालांकि पहले उन्होंने एक दिन में 12 घंटे उबर चलाने का संकल्प लिया था लेकिन तमाम चुनौतियों से निपटते हुए उन्होंने 10 घंटे ही कैब चलाई। 

तुषार ने बताया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 10 घंटे कैब चलाकर उन्हें कुल 330 डॉलर मिले। अगर इन रुपयों को भारतीय मुद्रा में बदलें तो तुषार ने एक दिन में करीब 20,863 रुपये की कमाई की, जोकि भारत में एक आम आदमी की महीनेभर की कमाई होती है। अगर दिल्ली-एनसीआर के उबर कैब ड्राइवरों से तुलना की जाए तो भी ये रकम उनकी एक दिन की कमाई से 10 गुना ज्यादा है।

तुषार बरेजा ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @tusharbareja23 नाम के हैंडल से शेयर किया है, इस वीडियो पर काफी लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं।

अगर भारतीय कैब ड्राइवरों की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर जैसे बड़े एरिया में दिनभर मेहनत करने के बाद ओला, उबर और रैपिडो के कैब ड्राइवर बमुश्किल 3 से 4 हजार रुपए प्रतिदिन तक कमा पाते हैं।

(डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी रिपोर्ट्स पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)