A
Hindi News वायरल न्‍यूज छोटा पैकेट बड़ा धमाका! छोटी बच्ची का ये वाला डांस इंटरनेट पर खूब हो रहा वायरल, Video को मिल चुके हैं 1.1M लाइक्स

छोटा पैकेट बड़ा धमाका! छोटी बच्ची का ये वाला डांस इंटरनेट पर खूब हो रहा वायरल, Video को मिल चुके हैं 1.1M लाइक्स

एक छोटी बच्ची के डांस का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर गर्दा मचा रहा है। आप जब उसका डांस देखेंगे तो यह यकीन कर पाना आपके लिए मुश्किल होगा कि वीडियो को AI से बनाया गया है। आज के समय में AI कितना परफेक्ट वीडियो बना रहा है, वो समझना भी आसान हो जाएगा।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : IG/SARISOLSTICE वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

अब AI का समय आ गया है। हर फोन में आपको AI की सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी। कई सारे लोग पहले सोशल मीडिया पर अपनी आवाज में अलग-अलग वीडियो बनाकर पोस्ट करते थे, वो भी अब AI के जरिए एक से बढ़कर एक वीडियो बना रहे हैं। कई बार सोशल मीडिया पर AI से बने मजेदार फोटो का भी ट्रेंड चलता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आप तो यह सब जानते ही होंगे। अब अगर आपको यह जानना है AI कितना परफेक्ट वीडियो बना सकता है तो फिर इस आर्टिकल में आपको यह भी पता चल जाएगा।

बच्ची के डांस का वीडियो हुआ वायरल

अभी एक छोटा सा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। उस वीडियो में नजर आता है कि किसी कैफे में एक छोटी सी बच्ची डांस कर रही है। उस बच्ची के डांस मूव्स इतने अच्छे हैं कि देखने वाले की आंखें खुली रह जाएंगी और लोग यही सोचेंगे कि इसने इतना अच्छा डांस कहां से सीखा और इतनी कम उम्र में कैसे सीख लिया। वैसे जो वीडियो वायरल हो रहा है वो AI जनरेटेड है लेकिन इतना परफेक्ट है कि एक-दो बार देखने पर तो कोई उसकी सच्चाई बता ही नहीं सकता है। आप जब वीडियो को कुछ देर तक और गौर से देखेंगे तो नोटिस कर पाएंगे कि यह एक AI वीडियो है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर sarisolstice नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.1 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं। इससे आप अंदाजा लगा लीजिए कि व्यू कितने मिले होंगे। वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- मुझे अच्छा लगा कि लोग इसे असली समझ रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- ये AI है, ये इतनी अच्छी कैसे है। वहीं एक यूजर को यह वीडियो असली लगा और उसने लिखा- AI कभी भी इस टैलेंट को नहीं रिप्लेस कर सकता है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

लड़का बाइक चलाता रहा है और लड़की उसे मारती रही, Video देख आपको भी लगेगा बुरा

बेचारे मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, किसी ने इसके साथ भी प्रैंक कर डाला, देखें Video