उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक बड़ा ही हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की बीच सड़क पर युवक को पाइप से बुरी तरह पीटती हुई दिखाई दे रही है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, युवती ने छेड़खानी से तंग आकर युवक की पिटाई कर दी। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर गणतंत्र दिवस की शाम एक युवती से अभद्रता करना युवक को काफी महंगा पड़ गया। युवक की हरकतों से परेशान युवती ने उसे प्लास्टिक पाइप से जमकर पीटा। युवती द्वारा युवक की पिटाई देखने के लिए राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गई।
प्लास्टिक पाइप से युवक की जमकर पिटाई
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज सौ मीटर की दूरी पर सोमवार की देर शाम करीब आठ बजे फुटपाथ पर सब्जी लगाए युवक ने एक युवती के साथ छेड़खानी कर दी। जिस पर युवती का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच गया। युवती ने पास में पड़ा एक प्लास्टिक पाइप उठाया और बीच सड़क पर युवक की पिटाई करना शुरू कर दी। यह हाईवोल्टेज ड्रामा देख वहां से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। लेकिन भीड़ होने के बाद भी युवती युवक की पिटाई करती रही।
पुलिस ने क्या बताया?
करीब 15 मिनट तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी करते हुए युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गई। पुलिस के आने के बाद भीड़ लगाए राहगीरों की भीड़ चली गई। इस संबंध में कोतवाल पवन पटेल ने बताया कि मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर आई थी। अभी तक कोई तहरीर नही दी गई है। (रिपोर्ट: पंकज द्विवेदी)
ये भी पढ़ें- जिम के अंदर का ये नजारा देख आप भी हो जाएंगे हैरान, Video हो रहा है खूब वायरल
नोट के किनारे क्यों बनी होती हैं ये लाइनें? शायद ही किसी को पता होगी इसकी वजह