A
Hindi News वायरल न्‍यूज VIDEO: बर्फबारी में फंसी बारात, दूल्हे ने बारातियों के साथ पैदल तय किया सफर, सड़क पर ही होने लगा डांस

VIDEO: बर्फबारी में फंसी बारात, दूल्हे ने बारातियों के साथ पैदल तय किया सफर, सड़क पर ही होने लगा डांस

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में एक बारात बर्फबारी में फंस गई लेकिन बारातियों का उत्साह कम नहीं हुआ। बाराती और दूल्हा कार से उतरकर सड़क पर ही डांस करने लगे। इसका वीडियो भी सामने आया है।

Tehri Garhwal, Wedding, snowfall- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT बारात बर्फबारी में फंसी लेकिन कम नहीं हुआ उत्साह

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में एक बारात के बर्फबारी में फंसने का वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि चारों तरफ भीषण बर्फबारी हो रही है और सड़क पर बर्फ ही बर्फ है। ऐसे में एक दूल्हा अपने बारातियों के साथ सड़क पर उतरकर आगे बढ़ रहा है। 

बर्फबारी में भी बारातियों का उत्साह कम नहीं हो रहा और वह दूल्हे के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। दूल्हा भी इस मौके पर काफी खुश दिखाई दिया। 

क्या है पूरा मामला?

टिहरी गढ़वाल जिले के मोरियाना टॉप क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण एक अनोखा नजारा देखने को मिला। अचानक हुई बर्फबारी से बारातियों के वाहन रास्ते में ही फंस गए, जिससे बारात का आगे बढ़ना मुश्किल हो गया। विवाह स्थल तक पहुंचने के लिए दूल्हे समेत सभी बारातियों को मजबूरी में बाकी रास्ता पैदल ही तय करना पड़ा। भारी बर्फ की परतें जमी होने के कारण सड़कें पूरी तरह जाम हो गई थीं। ऐसे हालात में दूल्हा और बाराती मोरियाना टॉप से बिंदाल कोटि तक पैदल चलते हुए दुल्हन को लेने पहुंचे।

हालांकि मौसम की चुनौती के बावजूद बारातियों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। बर्फबारी के बीच पैदल सफर ने इस शादी को यादगार बना दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में लगातार हो रही बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है और ऊंचाई वाले इलाकों में आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।

बता दें कि टिहरी गढ़वाल में इस समय जमकर बर्फबारी हो रही है लेकिन स्थानीय लोग पूरे हौसले और हिम्मत के साथ अपने दैनिक कामों को निपटा रहे हैं। शादी के दौरान दूल्हे और बारातियों का मौके पर डटे रहना यही साबित करता है कि मौसम आम आदमी के लिए बाधा कितना भी बने लेकिन आम आदमी को मौसम का सामना करना आता है। दूल्हा और उसकी बारात के वीडियो की हर तरफ चर्चा हो रही है। (इनपुट: टिहरी गढ़वाल से जितेंद्र)

ये भी पढ़ें -