A
Hindi News वायरल न्‍यूज शादी में शूट करते-करते स्विमिंग पूल में गिरा वीडियोग्राफर, फिर भी... VIDEO वायरल

शादी में शूट करते-करते स्विमिंग पूल में गिरा वीडियोग्राफर, फिर भी... VIDEO वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें एक शादी का वीडियोग्राफर अपनी ड्यूटी को लेकर ऐसी लगन दिखाता है कि लोग हैरान रह जाते हैं।

वीडियो इंस्टाग्राम पर studioflashfolks नाम के पेज पर शेयर किया गया है।- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@STUDIOFLASHFOLKS वीडियो इंस्टाग्राम पर studioflashfolks नाम के पेज पर शेयर किया गया है।

शादियों से जुड़े मज़ेदार और दिल छू लेने वाले वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है, जिसमें एक शादी का वीडियोग्राफर अपनी ड्यूटी को लेकर ऐसी लगन दिखाता है कि लोग हैरान रह जाते हैं।

यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर studioflashfolks नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, "जब आपके शादी के सिनेमैटोग्राफर को शॉट लेने से कोई नहीं रोक सकता।"

पीछे स्विमिंग पूल नहीं दिखा

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक वीडियोग्राफर नए शादीशुदा कपल का सिनेमैटिक वीडियो शूट कर रहा होता है। वह कैमरा ऑन करके धीरे-धीरे पीछे की ओर चलते हुए फ्रेम सेट करता है। इसी दौरान उसे यह अंदाजा नहीं रहता कि उसके पीछे स्विमिंग पूल है और अचानक वह सीधे पानी में गिर जाता है।

गिरने के बाद भी नहीं रोकी रिकॉर्डिंग

सबसे हैरानी की बात यह है कि पानी में गिरने के बाद भी वह रिकॉर्डिंग बंद नहीं करता। वह खुद को संभालता है, पानी से थोड़ा ऊपर आता है और वहीं से कपल की शूटिंग दोबारा शुरू कर देता है। आस-पास मौजूद लोग उसे बाहर निकालने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह हाथ के इशारे से उन्हें रोक देता है और शूट जारी रखने को कहता है।

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स वीडियोग्राफर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, जिंदगी में खूब आगे बढ़ोगे बर्दर।" कुछ लोगों का कहना है कि शादी जैसे मौके पर हर पल दोबारा नहीं आता, इसलिए क्रिएटिव प्रोफेशनल परफेक्ट रिज़ल्ट के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

मस्ती करते बच्चों का ये प्यारा Video देखा आपने, देखने के बाद लोगों ने भी किया रिएक्ट

ये देखो कार चालक की गुंडागर्दी, ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर 500 मीटर तक घसीटा, Video वायरल