आज के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा कॉमन हो गया है। आपको लगभग हर इंसान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा। आप 10 लोगों को एक साथ देखेंगे तो उसमें से 4-5 तो आपको सोशल मीडिया स्क्रोल करते हुए नजर भी आ जाएंगे अगर वो लोग ऑफिस में नहीं हैं तो। आप भी तो सोशल मीडिया का यूज करते ही होंगे। वहां आप देखते होंगे कि लोग कैसे एक से एक मजेदार वीडियो को पोस्ट करते हैं। कुछ वीडियो बहुत ही ज्यादा मजेदार और यूनिक होते हैं और ऐसे वीडियो ही सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि बारिश के बाद सड़क पर काफी पानी जमा हो गया है। अब ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा दिक्कत दो पहिया वाहन वालों को होती है क्योंकि कार और बस जैसी गाड़ियों तेजी से जाती हैं तो पानी का छींटा इन लोगों पर पड़ता है। एक बंदे ने इसका तोड़ निकाल लिया। उसने स्कूटी चलाते समय एक हाथ से तो हैंडल पकड़ा है और दूसरे हाथ में एक ईंट है। वो लोगों को इशारे में बता रहा है कि अगर उन्होंने अच्छे से गाड़ी नहीं चलाई तो ये ईंट से उनकी गाड़ी के शीशे फोड़ सकता है। इसी कारण वीडियो भी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'भाई अपने दिमाग का 200% यूज कर रहा है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 25 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दिमाग का पूरा इस्तेमाल। दूसरे यूजर ने लिखा- इंजीनियर है शायद। तीसरे यूजर ने लिखा- डर सभी को लगता है। चौथे यूजर ने लिखा- आजकल इसकी बहुत ज्यादा जरूरत है। एक अन्य यूजर ने लिखा- गाड़ी वालों में डर का माहौल भाई।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
सिंगल और शादी-शुदा लोगों में क्या अंतर होता है? सिर्फ एक वायरल आपको Video बता देगा फर्क
लड़के की दुकान पर मक्खी तक नहीं मगर लड़की की दुकान पर खचाखच भीड़, देखें वायरल Video