A
Hindi News वायरल न्‍यूज ये जुगाड़ छठ से पहले क्यों नहीं दिखा? वायरल Video देखकर आप भी यही बात कहोगे

ये जुगाड़ छठ से पहले क्यों नहीं दिखा? वायरल Video देखकर आप भी यही बात कहोगे

इंडिया के लोगों में जुगाड़ करने की जो काबिलियत है, वो आपको शायद ही किसी दूसरे देश के लोगों में देखने को मिलेगी। अभी भी एक जुगाड़ का ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : IG/GUPTA__RAJ_108 वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

जुगाड़ एक ऐसी खूबी है जो आपको इंडिया के लगभग हर किसी के अंदर देखने को मिल जाएगी। यहां लोगों को जब भी कुछ काम अस्थायी रूप से करना होता है, पैसा बचाना होता है या फिर कोई दिक्कत आती है तो फिर जुगाड़ वाला दिमाग दौड़ना शुरू कर देता है और फिर लोग एक से बढ़कर एक जुगाड़ करते हैं। अब लोग कैसे-कैसे जुगाड़ करते हैं, यह जानने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया है क्योंकि इधर ही सबसे ज्यादा जुगाड़ के वीडियो वायरल होते हैं और अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।

बंदे ने क्या जुगाड़ किया?

अब जितने भी लोग यूपी बिहार के हैं या फिर जितने भी लोगों के घर छठ पूजा होता है, उन सभी लोगों को ठेकुआ के बारे में पता होगा और यह भी पता होगा कि वह कैसे बनता है। अब जो जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है उसमें इसे बनाने का अनोखा तरीका देखने को मिला। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक बंदे ने एक पत्ते को नीची रखा है और दूसरा पत्ता उसके ऊपर है जिसे वो एक तरफ से कंट्रोल कर रहा है। उसके ऊपर एक गत्ता का टुकड़ा है। अब दिखता ये है कि वो आटे की गोली को दोनों पत्तों के बीच में रखता है और फिर ऊपर से एक चीज से मारता है जिससे वो गोली ठेकुआ जैसा हो जाता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर gupta__raj_108 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- 2025 का स्टाइल। दूसरे यूजर ने लिखा- ये रील पहले क्यों नहीं आया था। तीसरे यूजर ने लिखा- लो भाई ठेकुआ मशीन आ गया। चौथे यूजर ने लिखा- बढ़िया है गुरु। एक अन्य यूजर ने लिखा- बहुत मस्त जुगाड़ है भाई।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

छठ जैसे पर्व पर भी लोगों को चैन नहीं, लड़ाई का Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल