A
Hindi News वायरल न्‍यूज ये देखकर तो जुगाड़ भी हाथ जोड़ लेगा, ट्रैफिक से निकलने के लिए लोगों ने जो किया उसे आप भी देखें

ये देखकर तो जुगाड़ भी हाथ जोड़ लेगा, ट्रैफिक से निकलने के लिए लोगों ने जो किया उसे आप भी देखें

एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाएगा। आप वीडियो देखने के बाद खुद कहेंगे कि इस पर अब मैं क्या ही बोलूं।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : X/@GUNESHGODARA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

इंडिया में रहने वाले लोग कुछ और अच्छे से कर पाएं या फिर न कर पाएं मगर जुगाड़ बहुत ही बढ़िया से करते हैं। लोग जब भी कहीं फंस जाते हैं, उनका मनोरंजन बीच में रुक जाए या फिर पैसे बचाने की बात आए तो लोग जुगाड़ की तरफ ही देखते हैं। ऐसा आपने भी खूब किया होगा। कभी न कभी आपने भी जुगाड़ किया होगा और अभी भी एक जुगाड़ का ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उस वीडियो को देखने के बाद कई सारे लोग अपना माथा पकड़ लेंगे कि बस यही देखना रह गया था क्या। आइए फिर आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।

ट्रैफिक से निकलने के लिए क्या किया?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि सड़क पर जाम लगा हुआ है। अब उस जाम से जल्दी निकलने का कुछ और तरीका नहीं दिखा तो दो लोगों ने अपनी बाइक को डिवाइडर पर चढ़ा दिया है। कुछ दूर तक डिवाइडर पर ही बाइक को चलाने के बाद उन्होंने उस बाइक को दूसरी तरफ उतार लिया। अब इतना सा करने से उनका कितना सारा समय बच गया, ये तो वही जानते होंगे मगर ऐसा अतरंगी जुगाड़ शायद ही आपने पहले कहीं देखा होगा। वीडियो सोशल मीडिया पर इसी कारण वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने भी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @guneshgodara नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जुगाड़ में हमसे आगे कोई नहीं है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 26 हजार से अधिक लोगों ने देख लिाय है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- कौन सी आफत है। दूसरे यूजर ने लिखा- मूर्खता है। तीसरे यूजर ने लिखा- भारत में सब जुगाड़ से चलता है। एक अन्य यूजर ने लिखा- वाह।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें-

भाई तू कुछ भी बेच सकता है! बंदे ने कश्मीर से लेकर दिल्ली तक किया ऐसा काम, Viral हो गया VIDEO

6 महीने बाद वापस मिला दिल्ली में चोरी हुआ iPhone, खिला युवक का चेहरा, सोशल मीडिया पोस्ट वायरल