कई लोगों के सिर पर वायरल होने की सनक ऐसी चढ़ी है कि उसके आगे उन्हें कुछ और नहीं दिखता है। उन लोगों को यह भी नहीं दिखता है कि उनकी जान की क्या कीमत है और वायरल होने के लिए वो अपनी जान को भी खतरे में डाल देते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर ऐसे न जानें कितने सारे वीडियो देखे होंगे जिसमें लोग अपनी जान को खतरे में डालते हुए नजर आए होंगे क्योंकि उनके सिर पर वायरल होने का बुखार जो चढ़ा होता है। अभी भी एक ऐसे ही शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको इसकी बेवकूफी बताते हैं।
इस शख्स ने क्या बेवकूफी की?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें रात में सड़क पर एक हेवी ड्यूटी ट्रक जाते हुए नजर आता है। तभी एक बाइक सवार वहां आता है जिसने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है। इसके बाद वो ड्राइवर के पास जाता है और उससे कुछ कहता है। इसके बाद वो थोड़ी स्पीड कम करके पीछे आता है और वो ट्रक के बीच में अपनी बाइक ले जाता है। अब वो आगे वाले पहिए और पीछे वाले पहिए के बीच में अपनी बाइक चलाते हुए बहुत ही खतरनाक स्टंट करता दिखता है। ऐसे में सोचिए कि अगर थोड़ा सा भी स्पीड कम-ज्यादा हुआ तो उसका क्या होगा मगर इसे वो समझ में नहीं आई।
यहां देखें उसका वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Ramraajya नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अब ऐसे लोगों को क्या ही बोले। दूसरे यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं बेवकूफी, सीधा मौत को दावत दे रहा है, जिंदगी एक बार मिली है और उसे भी संभाल कर नहीं रखा जा रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- इनकी भर्ती करवाओ सेना में, ऐसे ही लोगों की जरूरत है देश को।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
बॉयफ्रेंड जहां करता था काम उसी रेस्टोरेंट में पहुंच गई लड़की, आगे का नजारा दिल जीत लेगा आपका
ऐसे लोग कभी नहीं सुधरेंगे, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में भी दिखा दिया अपना Civic Sense, आप भी देखिए