बंगाल में गरजे अमित शाह, TMC पर करप्शन को बढ़ावा देने और घुसपैठियों को पनाह देने का लागाया आरोप
भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल सरकार का जाना तय है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकार पर ''घुसपैठियों को पनाह देने'', भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और चुनावी फायदे के लिए जानबूझकर सीमा सुरक्षा उपायों में रुकावट डालने का आरोप लगाया। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "हमारे पीएम मोदी ने बंगाल के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है, 12 नई ट्रेनें शुरू की गई हैं और हमने पश्चिम बंगाल सरकार को 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिए हैं। क्या आपके गांव तक कुछ पहुंचा? नरेंद्र मोदी जो सारा पैसा भेज रहे हैं, वह कहां जा रहा है? वह सब TMC सिंडिकेट की जेब में चला गया है। मैं वादा करता हूं कि अगर आप BJP सरकार चुनते हैं, तो पीएम मोदी यह पक्का करेंगे कि हर रुपया बंगाल के गांवों और गरीबों तक पहुंचे। कोई कट मनी नहीं!"
उन्होंने आगे कहा, "चुनावों के दौरान, ममता बनर्जी की पार्टी ने 7 से अधिक BJP कार्यकर्ताओं को मार डाला, सैकड़ों को घायल किया, घर जलाए, और कई लोगों को झूठे केस में जेल में डाल दिया। आज, मैं बंगाल के BJP कार्यकर्ताओं से कहता हूं। हमारे शहीदों को याद रखें, हर पल कमल के निशान को समर्पित करें, और BJP को पहली बार बंगाल में सरकार बनाने का लक्ष्य रखें। आज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पार्टी ने देश के 21 राज्यों में सरकारें बनाई हैं। लेकिन मैं इससे संतुष्ट नहीं हूं। देश भर के कार्यकर्ता और हमारे नेता नरेंद्र मोदी, तभी संतुष्टि से मुस्कुराएंगे जब 22वां राज्य मेरा बंगाल बनेगा। यह हमारे कार्यकर्ताओं की शहादत, उनके परिवारों और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।"
"आने वाले विधानसभा चुनाव में टीएमसी की जाना तय"
गृह मंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल सरकार का ''जाना तय है।'' उन्होंने कहा कि वेस्ट बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना न सिर्फ राज्य के लिए, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में प्रशासन और पुलिस अवैध प्रवासियों को नहीं रोक रही है, जिन्हें जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके पूरे देश में भेजा जा रहा है। कोलकाता के पास आनंदपुर में मोमो बनाने की फैक्टरी में हाल ही में लगी आग की घटना का जिक्र करते हुए बीजेपी नेता अमित शाह ने आरोप लगाया कि यह ''कोई हादसा नहीं था, बल्कि ममता बनर्जी सरकार के भ्रष्टाचार का नतीजा था।''
'राज्य में भ्रष्टाचार संस्थागत हो गया है'
भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार संस्थागत हो गया है। उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विधानसभा चुनाव में ''दागी मंत्रियों'' को टिकट न देकर इस खतरे के प्रति अपनी गंभीरता साबित करने की चुनौती दी।