A
Hindi News पश्चिम बंगाल क्या BJP को लगने वाला है बड़ा झटका? ममता की बैठक में शामिल होंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री

क्या BJP को लगने वाला है बड़ा झटका? ममता की बैठक में शामिल होंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री

बीजेपी नेता ने 23 जनवरी को ममता बनर्जी की बैठक में शामिल होने का ऐलान किया, जिससे तृणमूल कांग्रेस में उनके शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। बारला पिछले साल से बीजेपी से अलग-थलग हैं।

John Barla, Mamata Banerjee, Mamata Banerjee News, John Barla News- India TV Hindi Image Source : PTI जॉन बारला ने कोविड महामारी के दौर में अल्पसंख्यक मंत्रालय का जिम्मा संभाला था।

कोलकाता: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रह चुके एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता जॉन बारला ने कहा कि वह 23 जनवरी को अलीपुरद्वार में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बैठक में शामिल होंगे। बारला के इस बयान के बाद उनके सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। बता दें कि पिछले साल लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने के बाद से बारला अलग-थलग हैं। अलीपुरद्वार के ‘सुभाषिनी टी एस्टेट’ मैदान में तृणमूल अध्यक्ष की बैठक में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर बारला ने बुधवार को इशारों-इशारों में बहुत कुछ कहा।

‘ममता बनर्जी राज्य की संरक्षक हैं’

बीजेपी के नेता बारला ने सवालों के जवाब में कहा, ‘ममता बनर्जी राज्य की संरक्षक हैं। अगर मुझे उत्तर बंगाल के विकास के लिए काम करना है, तो यह उनके नेतृत्व में संभव हो सकता है। देखें कल क्या होता है।’ बारला ने इससे पहले बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार जैसे राज्य के नेताओं के साथ सुलह की चर्चाओं को खारिज कर दिया था। बारला 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद से पार्टी की गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले रहे थे, जिसके बाद बारला से मुलाकात करने के लिए मजूमदार उनके आवास पर गए थे।

2021 में केंद्रीय मंत्री बनाए गए थे बारला

BJP कैंडिडेट के रूप में बारला ने अलीपुरद्वार से 2019 के आम चुनावों में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी दशरथ टिर्की को हराया था। 2021 में कोविड महामारी के दौर में बारला को अल्पसंख्यक मामलों के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया था। उन्होंने उत्तर बंगाल को अलग राज्य बनाकर बंगाल के बंटवारे की वकालत की थी। तृणमूल ने बारला की कड़ी आलोचना की थी और उनके बयानों को बीजेपी नेतृत्व ने खारिज कर दिया था। मादारीहाट सहित 6 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में BJP की हार के बाद बारला ने कहा था कि ‘अगर मैं (अलीपुरद्वार से) सांसद होता तो BJP विधानसभा सीट नहीं हारती।’ (भाषा)