पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ता फिर एक बार आमने-सामने आ गए। कोलकाता के साखेर बाजार में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर टकराव हुआ। TMC कार्यकर्ताओं ने पहले तो बीजेपी के कार्यक्रम में मंच पर आगजनी की और इसके बाद तोड़फोड़ भी की। घटना की जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया, फिलहाल तनाव के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात है।
बैडमिंटन का चल रहा था टूर्नामेंट
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता बिप्लब देब की रविवार को बेहाला साखेर बाजार में मीटिंग थी, उससे सिर्फ 200 मीटर दूर, लोकल तृणमूल पार्षद सुदीप पल्ले की लीडरशिप में हर साल की तरह ऑल बंगाल बैडमिंटन टूर्नामेंट चल रहा था। मीटिंग शुरू होने से पहले झगड़ा पार्टी का झंडा फहराने को लेकर शुरू हुआ।
BJP की मीटिंग के स्टेज में लगाई गई आग
तृणमूल का आरोप है कि BJP की मीटिंग से करीब 20 से 25 लोग BJP पार्टी का झंडा लेकर बैडमिंटन टूर्नामेंट की जगह पर गए और तोड़फोड़ की। बाद में बीजेपी का जनसभा खत्म होने के बाद तृणमूल समर्थक आए और BJP की मीटिंग के स्टेज में आग लगा दी। कुर्सियों और टेबलों में तोड़फोड़ की।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
शुरू में पुलिस की संख्या बहुत कम थी लेकिन बाद में पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई। एक फायर इंजन आया और आग पर काबू पाया। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पहुंचकर इलाके को शांत किया। फिलहाल पुलिस मौजूद है और हालात पर नजर बनाए हुए है।