A
Hindi News पश्चिम बंगाल मिथुन चक्रवर्ती ने किया ममता की योजना का समर्थन, कहा- 'इसका फायदा लेते रहिए क्योंकि...'

मिथुन चक्रवर्ती ने किया ममता की योजना का समर्थन, कहा- 'इसका फायदा लेते रहिए क्योंकि...'

मिथुन चक्रवर्ती ने कूच बिहार में एक रैली में ममता बनर्जी की लक्ष्मीर भंडार योजना का समर्थन किया, लेकिन आयुष्मान भारत योजना के लाभों पर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार, विकास की कमी और कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

Mithun Chakraborty speech, TMC government, West Bengal Assembly Elections, Mamata Banerjee scheme- India TV Hindi Image Source : ANI कूच बिहार में आयोजित जनसभा में अन्य बीजेपी नेताओं के साथ मिथुन चक्रवर्ती।

कूच बिहार: पश्चिम बंगाल में आगामी महीनों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के नेता और मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने शुक्रवार को कूच बिहार में एक जनसभा को संबोधित किया। रैली में मिथुन ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार की लक्ष्मीर भंडार योजना 'बुरी नहीं' है और लोगों को इसका फायदा लेते रहना चाहिए, क्योंकि यह 'उनका अपना पैसा' है। उन्होंने कहा कि योजना से लाभ लेने वाले लोग कुछ गलत नहीं कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के फायदों पर भी विचार करें, जो 5 लाख रुपये तक का मेडिकल कवर देती है।

'देश भर में लोग आयुष्मान भारत का फायदा उठा रहे हैं'

मिथुन ने आरोप लगाया, 'देश भर में लोग आयुष्मान भारत का फायदा उठा रहे हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस योजना को लागू नहीं होने दे रही हैं, क्योंकि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार होगा।' उन्होंने वादा किया कि अगर बीजेपी पश्चिम बंगाल में सरकार बनाती है, तो आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए मिथुन ने राज्य में भ्रष्टाचार और विकास की कमी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'बंगाल में कुछ नहीं है, न नौकरियां, न फैक्टरियां, न विकास, सिर्फ भ्रष्टाचार।' मिथुन ने आगे कहा कि तृणमूल कांग्रेस के हिंदू कार्यकर्ता भी जागरूक नहीं हैं और भ्रष्टाचार में शामिल हैं।

'पश्चिम बंगाल को पश्चिम पाकिस्तान बनाने की कोशिश'

कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव पर चिंता जताते हुए मिथुन ने कहा, 'क्या आपने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखी? क्या आपने देखा कि कश्मीरी पंडितों को कैसे भगाया गया? वैसी ही स्थिति पश्चिम बंगाल में बनाई जा रही है। पश्चिम बंगाल को पश्चिम पाकिस्तान बनाने की कोशिश हो रही है।' उन्होंने एक नाबालिग लड़की से जुड़ी घटना का जिक्र किया और कहा, 'एक छोटी लड़की को देवी दुर्गा की स्तुति में गाना गाने पर धमकी दी गई। क्या दुर्गा मां सांप्रदायिक हैं? अगर आप कोई भी धार्मिक किताब खोलकर देखें, तो उसमें लिखा है कि मां के चरणों में स्वर्ग है।' मिथुन ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश जैसी स्थिति बनाने की कोशिश की जा रही है।

'पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बेरहमी से हमला किया'

बीजेपी नेता ने दीपू दास के साथ हुई घटना के विरोध में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि यह असहमति को दबाने का तरीका है। उन्होंने कहा, 'पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बेरहमी से हमला किया और दीपू दास घटना के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हमें ऐसी घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन करने की भी इजाजत नहीं दी जा रही। जागो और एकजुट हो जाओ। समय आ गया है। भाजपा के पक्ष में वोट डालो।' उन्होंने कहा कि उनकी अपील सिर्फ सभा में मौजूद लोगों से नहीं, बल्कि 'हिंदुत्व में विश्वास करने वालों से' है, जिसमें कम्युनिस्ट पार्टी, कांग्रेस और यहां तक कि तृणमूल कांग्रेस के 'समझदार हिंदू' भी शामिल हैं।

'चीजें सुधार लो, वरना महाकाल तुम्हें खत्म कर देंगे'

सत्ताधारी पार्टी पर और हमला बोलते हुए मिथुन ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं, पर हमले हो रहे हैं और उन्हें मारा जा रहा है। TMC को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि 'चीजें सुधार लो, वरना महाकाल तुम्हें खत्म कर देंगे।' उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को हमलों का उसी तरह जवाब देना चाहिए। उन्होंने सत्ताधारी पार्टी पर आरोप लगाया कि वह राज्य को 'एक और बांग्लादेश' बनाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी नेता ने कहा, 'जब तक मिथुन के शरीर में खून है, कोई कुछ नहीं कर सकता।' अपनी सभा को समाप्त करते हुए उन्होंने हिंदुओं तथा सनातनियों की सुरक्षा की अपील की।