A
Hindi News पश्चिम बंगाल Exclusive: 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, देखिए अंदर का नजारा

Exclusive: 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, देखिए अंदर का नजारा

PM मोदी ने 16 एसी कोच वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है। यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा और असम के गुवाहाटी के बीच चलेगी। जानें इसकी खासियत।

मालदा: देश को अपनी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिल गई है। पश्चिम बंगाल के मालदा में PM मोदी ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी तक चलेगी। इसमें एसी 1, एसी 2 और एसी 3, तीन तरह के कोच हैं। इस ट्रेन के चलने से हावड़ा और गुवाहाटी के बीच यात्रा करने वालों को बड़ा आराम मिल जाएगा।

स्लीपर ट्रेन कितने यात्री एक बार में कर पाएंगे सफर?

वंदे भारत के सभी कोच को एसी और स्लीपर रखने के पीछे सफर को आरामदायक और तेज बनाना है। गुवाहाटी और हावड़ा के बीच शुरू हुई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 एसी कोच हैं। इसमें 11 एसी-3, 4 एसी-2 और 1 एसी-1 कोच है। स्लीपर ट्रेन में कुल मिलाकर 823 यात्रियों के बैठने की सुविधा है। रेलवे बोर्ड के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में आरएसी का कोई प्रावधान नहीं है।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का कितना है किराया?

रेलवे की तरफ से 9 जनवरी को जारी हुए किराए के अनुसार एक पैसेंजर को एसी 1 के लिए 1,520 रुपये, एसी 2 के लिए 1,240 रुपये और एसी 3 की खातिर 960 रुपये चुकाने होंगे, चाहे यात्रा की दूरी एक से 400 किलोमीटर के बीच कितनी भी की हो। इसके अलावा, 400 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए, टिकट के रुपये की गणना प्रति किलोमीटर के हिसाब से की जाएगी, जिसमें एसी 1 में प्रति किलोमीटर 3.20 रुपये, एसी 2 में 3.10 रुपये और एसी 3 में 2.40 रुपये देने होंगे।

हवाई यात्रा से काफी कम है किराया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि हावड़ा और गुवाहाटी के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया हवाई यात्रा के मुकाबले काफी कम है। गुवाहाटी-हावड़ा हवाई यात्रा का किराया करीब 6 से 8 हजार रुपये है। जबकि वंदे भारत में थर्ड एसी का किराया भोजन के साथ करीब 2,300 रुपये, सेकंड एसी का करीब 3,000 रुपये और फर्स्ट एसी का करीब 3,600 रुपये होगा। ये फेयर मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर तय किया गया है।

ये भी पढ़ें-

सबकुछ बदल गया, पर नहीं बदले तो संजय राउत, पढ़िए BMC समेत महाराष्ट्र नगर निगम में करारी हार के बाद क्या दे रहे बयान

पंजाब: अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के सरोवर में मुस्लिम युवक ने धोए हाथ और किया कुल्ला, VIDEO वायरल, लोगों में गुस्सा