A
Hindi News पश्चिम बंगाल 'ऐसी बेरहम सरकार को बंगाल से विदा करना बहुत जरूरी', मालदा से पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

'ऐसी बेरहम सरकार को बंगाल से विदा करना बहुत जरूरी', मालदा से पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर सीधे तौर पर निशाना साधा है। बंगाल में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में पीएम मोदी अभी से एक्टिव मोड में आ गए हैं।

मालदा में बोलते हुए पीएम मोदी- India TV Hindi Image Source : X/BJP4INDIA मालदा में बोलते हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने बंगाल की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा है। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'दशकों तक पूर्वी भारत उन लोगों के कब्जे में था जो बांटने वाली राजनीति करते थे। बीजेपी ने इन राज्यों को उनके चंगुल से आजाद कराया है।'

ओडिशा में पहली बार बनी बीजेपी की सरकार

पीएम मोदी ने कहा, 'ओडिशा में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है। त्रिपुरा ने कई सालों से बीजेपी पर भरोसा किया है। असम में हाल के चुनावों में भी उसने बीजेपी पर भरोसा दिखाया है। बिहार ने एक बार फिर बीजेपी-एनडीए सरकार को चुना है।'

बेरहम सरकार को बंगाल से विदा करना जरूरी 

पीएम मोदी ने कहा, 'आज बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं हुई है। TMC सरकार बंगाल में मेरे भाइयों और बहनों को आयुष्मान योजना का फायदा उठाने से रोक रही है। ऐसी बेरहम सरकार को बंगाल से विदा करना बहुत जरूरी है।'

 बीएमसी में पहली बार भाजपा को रिकॉर्ड जीत

पीएम मोदी ने कहा, 'कल ही महाराष्ट्र में शहरी निकाय चुनावों के नतीजे आए हैं, जिसमें भाजपा को ऐतिहासिक जीत प्राप्त हुई है। खासतौर पर महाराष्ट्र की राजधानी और दुनिया के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक, बीएमसी में पहली बार भाजपा को रिकॉर्ड जीत मिली है। कुछ दिन पहले ही केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भी भाजपा के मेयर बने हैं।'

Gen Z का भाजपा पर भरोसा

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, 'यानी पहले जहां कभी भाजपा के लिए चुनाव जीतना असंभव माना जाता था, वहां भी आज भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। ये दिखाता है कि देश का वोटर, देश की Gen Z, भाजपा के विकास मॉडल पर कितना ज्यादा भरोसा करती है।'