A
Hindi News पश्चिम बंगाल बंगाल में TMC नेता की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार; जांच में जुटी पुलिस

बंगाल में TMC नेता की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार; जांच में जुटी पुलिस

पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में एक स्थानीय टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अज्ञात बदमाशों ने यह हमला किया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।

टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या।- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता रज्जाक खान के रूप में हुई है, जिसे गुरुवार की रात को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। कोलकाता पुलिस के अनुसार, "कल रात लगभग 9.45 बजे, चलतबेरिया ग्राम पंचायत के चक मरीचा गांव के रज्जाक खान पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उत्तर काशीपुर पुलिस थाने के अंतर्गत सिरीस्तला के पास घर लौटते समय ये हमला किया गया। घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।"

अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

दरअसल, गुरुवार की रात टीएमसी नेता को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। ये घटना साउथ 24 परगना जिले के भंगर चलताबेरिया इलाके में हुई। यहां टीएमसी नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात 9.45 बजे के करीब घर लौटते समय उन पर हमला हुआ। बाइक पर सवार होकर कई बदमाश आए और उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस घटना में रज्जाक खान की मौत हो गई है। रज्जाक खान टीएमसी नेता और विधायक शौकत मोल्ला के करीबी के रूप में जाने जाते थे। शौकत मोल्ला ने इस हमले के लिए आईएसएफ को जिम्मेदार ठहराया है।

चाकू से भी किया हमला

पुलिस ने बताया कि TMC के चालताबेरिया इकाई के अध्यक्ष रज्जाक खान पार्टी की एक बैठक में भाग लेने के बाद घर लौट रहे थे। इसी बीच उन्हें गोली मारी गई। काशीपुर पुलिस थाने के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक को तीन गोलियां लगीं। हमलावरों ने खान पर कई बार चाकू से वार भी किया।" उन्होंने बताया कि इलाके में पुलिस की एक टीम तैनात कर दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

बैठक में शामिल होकर लौट रहे थे घर

वहीं तृणमूल विधायक ने दावा किया, "रज्जाक पार्टी की दो बैठकों में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। उन्हें गोली मारी गई और फिर कई बार चाकू मारा गया। इस हत्या के पीछे वह लोग हैं जो भांगर में अपनी पकड़ खोते जा रहे हैं। जिन अपराधियों को इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) ने पनाह दी थी, उन्हीं लोगों ने रज्जाक की हत्या की है। वे हर दिन अपनी राजनीतिक ज़मीन खो रहे हैं और इसी वजह से अब आपराधिक रास्ता अपना रहे हैं।" हालांकि आईएसएफ विधायक नवसाद सिद्दीकी ने आरोप को खारिज कर दिया और हत्या को तृणमूल कांग्रेस के आंतरिक झगड़े का नतीजा बताया।