A
Hindi News पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी ने BJP को बताया डकैत, बोलीं- राष्ट्रपति शासन का दिखा रहे डर

ममता बनर्जी ने BJP को बताया डकैत, बोलीं- राष्ट्रपति शासन का दिखा रहे डर

पश्चिम बंगाल में जबरदस्त सियासी घमासान छिड़ा हुआ है, बीजेपी ने आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शिकायत दिल्ली में चुनाव आयोग से की है। इसी बीच जलपाईगुड़ी से ममता बनर्जी ने पलटवार किया है। ममता ने कहा कि बीजेपी से बड़ा डकैत कोई नहीं है, ये चंबल के बड़े डकैत हैं।

Mamata Banerjee- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE PHPTO) Mamata Banerjee

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जबरदस्त सियासी घमासान छिड़ा हुआ है, यहां की लड़ाई चुनाव आयोग की चौखट तक पहुंच गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शिकायत दिल्ली में चुनाव आयोग से की है। इसी बीच जलपाईगुड़ी से ममता बनर्जी ने पलटवार किया है। ममता ने कहा कि बीजेपी से बड़ा डकैत कोई नहीं है, ये चंबल के बड़े डकैत हैं। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''उत्तर बंगाल से हमें एक भी सीट नहीं मिली। हमारा क्या अपराध था। क्यों आपने बीजेपी को सारी सीटें दे दी। आरएसएस से कुछ लोग आए और यहां आकर बोले तुम्हारी बेटी की शादी है हम देखेंगे। क्या देखते हो। मैं ऐसे बहुत अच्छी हूं लेकिन अगर मुझे आघात किया गया तो मैं ऐसा प्रतिघात करूंगी कि करोड़ करोड़ गुंडा लेकर भी आप रोक नहीं सकेंगे।''

बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम ममता ने आगे कहा, ''अब हैदराबाद से एक पार्टी को लेकर आ गए हैं। हैदराबाद की इस पार्टी को बीजेपी बोल रही है कि तुम हिंदुओं के इलाके में जाकर खूब गाली दो जिससे हिंदुओं का वोट हमें मिले और मुसलमानों के इलाके में जाकर खूब मीठी बातें बोलो जिससे मुस्लिम वोट तुम्हें मिले। ये हमें डरा रहे हैं कि राष्ट्रपति शासन लगा देंगे। अरे लगा दो ना, अच्छा ही होगा मैं सड़क सड़क घूम आऊंगी और तुम्हारा सारा वोट ले लूंगी।''

बता दें कि पश्चिम बंगाल की बदतर कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की है। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने ममता राज में जारी सियासी हत्याओं से लेकर, राज्य की पुलिस और कर्मचारियों के एक फेडरेशन के पक्षपाती रवैये की शिकायत की। चुनाव आयोग से बीजेपी के जिन नेताओं ने मुलाकात की उनमें राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता, लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी, पश्चिम बंगाल बीजेपी के सचिव सब्यसाची दत्ता और बीजेपी चुनाव समिति के संयोजक शिशिर बाजोरिया शामिल थे।