कैमरून में 79 छात्रों सहित प्रिंसिपल, शिक्षक का अपहरण, प्रशासन ने शुरु किया सर्च ऑपरेशन
सोमवार को कैमरून के एक अंग्रेजी भाषी क्षेत्र में 79 स्कूल के छात्रों का अपहरण कर लिया गया जहां अलगाववादी स्वतंत्रता के लिए एक सशस्त्र अभियान लड़ रहे हैं। न्यूज ऐजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी।
