A
Hindi News विदेश अन्य देश विश्वभर में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 1,90,000 के पार, अमेरिका में आंकड़ा 50 हजार के पार

विश्वभर में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 1,90,000 के पार, अमेरिका में आंकड़ा 50 हजार के पार

वैश्विक महामारी कोविड-19 से दुनियाभर भर में जान गंवाने वाले लागों की संख्या शुक्रवार को 1,90,000 के पार हो गई।

<p>coronavirus deaths</p>- India TV Hindi Image Source : AP coronavirus deaths

पेरिस। वैश्विक महामारी कोविड-19 से दुनियाभर भर में जान गंवाने वाले लागों की संख्या शुक्रवार को 1,90,000 के पार हो गई। इसमें दो-तिहाई लोग यूरोप में मारे गए हैं। आधिकारिक स्रोतों से अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह सात बजकर 40 मिनट तक मिले आंकड़ों को जोड़ने के बाद ‘एएफपी’ द्वारा तैयार की गई टेली में यह जानकारी दी गई। 

चीन में दिसम्बर से फैलना शुरू हुए इस वायरस से अभी तक विश्वभर में 1,90,089 लोग मारे गए हैं और 2,698,733 संक्रमित हैं। इससे सबसे अधिक यूरोप प्रभावित हुआ है जहां 1,16,221 लोगों की इससे जान गई और 12,96,248 मामले सामने आए हैं। इसके बाद अमेरिका में 49,963, इटली में 25,549, स्पेन में 22,157, फ्रांस में 21,856 और ब्रिटेन में 18,738 लोगों की जान गई है। 

कोरोना वायरस से जुड़े ताजा आंकड़ा उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार अमेरिका में अभी तक 886,709 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं 50,243 लोगों की मौत इस घातक वायरस के चलते हो चुकी है। अमेरिका में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 750,544 पहुंच गई है, वहीं 14,997 लोगों की हालत बेहद गंभीर है। अमेरिका में सबसे खराब हालात न्यूयॉर्क की है, जहां पर अब तक 20,861 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Latest World News