A
Hindi News विदेश अन्य देश जुकरबर्ग ने आखिरकार किया स्वीकार, फेसबुक से पोस्ट नहीं हटाकर गलती की

जुकरबर्ग ने आखिरकार किया स्वीकार, फेसबुक से पोस्ट नहीं हटाकर गलती की

Facebook : वीडियो संदेश में कहा कि ‘केनोशा गार्ड’ ने फेसबुक की नीतियों का उल्लंघन किया और कुछ लोगों ने इसकी जानकारी दी थी।

<p>Mark Zuckerberg</p>- India TV Hindi Image Source : AP Mark Zuckerberg

वाशिंगटन। सोशल मीडिया साइट फेसबुक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने स्वीकार किया है कि पुलिस द्वारा जैकब ब्लेक को गोली मारने के बाद भड़की हिंसा के बीच इस हफ्ते के शुरुआत में नागरिकों से हथियारों के साथ विस्कोंसिन के केनोशा में प्रवेश करने का आह्वान करने के लिए मिलिशिया समूह के पेज पर जारी पोस्ट को नहीं हटा कर कंपनी ने गलती की है। 

जुकरबर्ग ने शुक्रवार को जारी वीडियो संदेश में कहा कि ‘केनोशा गार्ड’ ने फेसबुक की नीतियों का उल्लंघन किया और कुछ लोगों ने इसकी जानकारी दी थी। उल्लेखनीय है कि फेसबुक ने हाल में जन सुरक्षा को खतरा उत्पन्न करने वाले पोस्ट को हटाने या रोक लगाने के लिए नये दिशानिर्देश जारी किए हैं। 

फेसबुक ने मंगलवार रात को केनोशा में सशस्त्र नागरिकों द्वारा दो लोगों की हत्या करने एवं एक के घायल होने पर बुधवार को यह पेज हटा दिया। केनोशा में प्रर्दशन के बाद ही पुलिस गोलीबारी में अश्वेत ब्लेक की मौत हो गई थी। जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘यह मुख्यत: परिचालन गलती थी।’’ हालांकि, उन्होंने इस गलती के लिए अब तक माफी नहीं मांगी है।

Latest World News