A
Hindi News विदेश अन्य देश इस्राइल ने दी बशर अल-असद को चेतावनी कहा- कर देगा 'खात्मा'

इस्राइल ने दी बशर अल-असद को चेतावनी कहा- कर देगा 'खात्मा'

बढ़ते तनाव के बीच इस्राइल ने आज चेतावनी दी कि अगर सीरिया अपनी धरती का इस्तेमाल ईरान को करने देना जारी रखता है तो वह सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का ‘‘ खात्मा ’’ कर देगा।

<p>Israel Could Kill Assad Minister Warns Against Iranian...- India TV Hindi Israel Could Kill Assad Minister Warns Against Iranian Attacks From Syria

यरूशलम: बढ़ते तनाव के बीच इस्राइल ने चेतावनी दी कि अगर सीरिया अपनी धरती का इस्तेमाल ईरान को करने देना जारी रखता है तो वह सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का ‘‘ खात्मा ’’ कर देगा। इस्राइल ईरान को अपना सबसे खतरनाक शत्रु मानता है और उसने उसे परमाणु बम बनाने या सीरिया में स्थायी उपस्थिति दर्ज कराने से रोकने के लिए लगातार प्रतिबद्धता जताई है। (कड़ी सुरक्षा के बीच चीन में उतरा उत्तर कोरिया का विमान, लगाए जा रहे हैं कई कयास )

ऊर्जा मंत्री युवल स्टेनित्ज ने समाचार पोर्टल वाईनेट को साक्षात्कार में कहा , ‘‘ अगर ( सीरिया के राष्ट्रपति बशर ) असद ईरान को सीरिया की धरती से काम करते रहने देते हैं तो इस्राइल उनको खत्म कर देगा और उनका शासन समाप्त कर देगा।’’

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के करीबी सहयोगी स्टेनित्ज ने कहा , ‘‘ अगर असद सीरिया को हमारे खिलाफ ईरान का अग्रिम मोर्चा बनने देते हैं ... हमारे ऊपर सीरिया की धरती से हमला होने देते हैं तो उन्हें जानना चाहिए कि यह उनका खात्मा होगा। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ यह अस्वीकार्य है कि असद अपने महल में बैठे रहें और अपनी सरकार चलाते रहें जबकि सीरिया को इस्राइल के खिलाफ हमले का ठिकाना बनने दें। ’’

Latest World News