A
Hindi News विदेश अन्य देश दुनिया भर में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 3 लाख के पार, लेकिन 17 लाख ने दी संक्रमण को मात

दुनिया भर में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 3 लाख के पार, लेकिन 17 लाख ने दी संक्रमण को मात

कोरोना वायरस दुनिया भर में कोहराम मचा रहा है। 2020 की शुरुआत से लेकर अब तक यह वायरस दुनिया भर में 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

<p>Coronavirus Deaths </p>- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus Deaths 

कोरोना वायरस दुनिया भर में कोहराम मचा रहा है। 2020 की शुरुआत से लेकर अब तक यह वायरस दुनिया भर में 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 45 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि ​17 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,754 लोगों ने इस घातक वायरस के चलते जान गंवाई है। वहीं यूरोप के तीन देशों ब्रिटेन, इटली और स्पेन में अकेले 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। 

कोरोना वायरस से जुड़े वैश्विक आंकड़े उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार दुनिया भर में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 303,372 हो गया है। इसमें से 86,912 मौतें सिर्फ अमेरिका में हुई हैं। इसके अलावा ब्रिटेन में 33,614 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। साथ ही इटली में 31,368 और स्पेन में 27,321 लोगों की मौत इस घातक वायरस से हो चुकी है। यूरोप के एक अन्य बड़े देश फ्रांस में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 27,425 पहुंच चुकी है। वहीं दक्षिणी अमेरिकी देश ब्राजील में कोरोना संकट गहरा गया हैै। यहां भी 13,999 लोगों की मौत हो चुकी है। 

दूसरी ओर कोरोना संक्रमण और इससे ठीक हुए रोगियों की बात करें तो दुनिया भर में अब तक 4,525,411 लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 1,703,808 लोगों ने इस वायरस को मात दी है। अमेरिका जहां 1,457,593 कोरोना वायरस के मामलेस सामने आ चुके हैं वहां 318,027 लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले कुछ दिनों में रूस में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है यहां 252,245 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं। 

भारत में अब 13 दिनों में मामले दोगुने 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दोगुने होने की दर पिछले तीन दिन में धीमी होकर 13.9 दिन हो गयी है। साथ ही अब कोविड-19 की जांच की भारत की क्षमता प्रतिदिन 1,00,000 परीक्षण की हो गई है और अब तक करीब 20 लाख परीक्षण किए जा चुके हैं। इस बीच, देश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,549 हो गयी, वहीं संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 78,003 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बुधवार सुबह आठ बजे से पिछले 24 घंटे में 134 मरीजों की मौत हुई और 3,722 नए संक्रमित मरीज सामने आए जबकि अब तक 26,234 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। एक मरीज विदेश जा चुका है। 

Latest World News