A
Hindi News विदेश अन्य देश मोरक्को ने कैटलोनिया की स्वतंत्रता को 'गैरजिम्मेदार' और 'निर्थक' कहा

मोरक्को ने कैटलोनिया की स्वतंत्रता को 'गैरजिम्मेदार' और 'निर्थक' कहा

मोरक्को ने बुधवार को कैटलोनिया की स्वतंत्रता की एकतरफा प्रक्रिया को खारिज कर दिया और इसे 'गैरजिम्मेदार' और 'निर्थक' कहा।

Morocco calls Catalonia independence irresponsible and...- India TV Hindi Morocco calls Catalonia independence irresponsible and nonviolence

रबात: मोरक्को ने बुधवार को कैटलोनिया की स्वतंत्रता की एकतरफा प्रक्रिया को खारिज कर दिया और इसे 'गैरजिम्मेदार' और 'निर्थक' कहा। मोरक्को के विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "मोरक्को, कैटलोनिया की स्वतंत्रता की एकतरफा प्रक्रिया को खारिज करता है और स्पेन की संप्रभुता, राष्ट्रीय एकता और क्षेत्रीय अखंडता के साथ अपने जुड़ाव को जाहिर करता है।" (नासा ने भेजी तस्वीर, मंगल ग्रह पर मिले बालू के कण)

बयान में कहा गया है कि मंगलवार को घोषित एकतरफा निर्णय 'केवल स्पेन में ही नहीं बल्कि पूरे यूरोप में अस्थिरता और विभाजन का स्रोत है।

बयान में कहा गया है, "मोरक्को की सरकार संवैधानिक व्यवस्था को बनाए रखने और स्पेनिश राष्ट्र एवं यूरोपीय महाद्वीप के सर्वोच्च हित में कार्य करने के उद्देश्य से इस स्थिति का प्रबंधन करने के लिए स्पेनिश सरकार की क्षमता पर विश्वास रखती है।"

Latest World News