A
Hindi News विदेश अन्य देश वेनेजुएला के बड़े सोशलिस्ट नेता ने कहा, अमेरिका से जंग के लिए तैयार है हमारा देश

वेनेजुएला के बड़े सोशलिस्ट नेता ने कहा, अमेरिका से जंग के लिए तैयार है हमारा देश

दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला के एक बड़े नेता ने ऐलान किया है कि उनका देश अमेरिका के साथ जंग के लिए पूरी तरह तैयार है।

Venezuela prepared for total war against United States, says Diosdado Cabello | AP File- India TV Hindi Soldiers march during a military parade marking Venezuela's Independence Day | AP File

काराकास: दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला के एक बड़े नेता ने ऐलान किया है कि उनका देश अमेरिका के साथ जंग के लिए पूरी तरह तैयार है। वेनेजुएला के सोशलिस्ट पार्टी के नेता डिओस्डाडो काबेलो ने कहा है कि यदि अमेरिकी सैनिक वेनेजुएला में घुसपैठ करते हैं तो उनकी वापसी नामुमकिन होगी। उन्होंने कहा कि अपने देश की रक्षा और शांति के लिए हम पूर्ण युद्ध भी कर सकते हैं। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने शनिवार को धमकी देते हुए कहा कि अमेरिकी नौसेना ने अगर वेनेजुएला में घुसपैठ की तो वह वापस नहीं जा पाएगी।

अमेरिकी जासूसी विमान ने किया था सीमा का उल्लंघन
डिओस्डाडो काबेलो का यह बयान वेनेजुएला की सशस्त्र सेना ने इस शनिवार को देश के हवाई क्षेत्र में अमेरिकी जासूसी विमान द्वारा इस महीने में तीसरी बार उल्लंघन करते हुए पाए जाने के बाद आया है। वेनेजुएला की सरकार ने इसे देश और विश्व के लिए स्पष्ट अपराध बताया था। सैन्य बल द्वारा जारी नोट में लिखा था, ‘एक बार फिर अमेरिका के जासूसी विमान देश के उड़ान सूचना क्षेत्र (FIR) में प्रवेश कर रहे हैं जो विमानन सुरक्षा और अंतर्राष्ट्रीय संधियों का उल्लंघन कर रहे हैं।’

डिओस्डाडो काबेलो ने अमेरिका को बेहद कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। AP फाइल फोटो

काबेलो ने कहा, हम शांति के लिए जंग को पूरी तरह तैयार हैं
काबेलो ने काराकास में आयोजित हो रही 25वे साओ पाउलो फोरम के भाग के तौर पर नेताओं की बैठक के दौरान कहा, ‘इन दिनों हम तैयार हैं, और हमने इसे बिना हेकड़ी के देखा, लेकिन अगर वे यह चाहते हैं तो यह हो सकता है, हमारे देश की रक्षा और हमारी शांति के लिए हमारे सभी लोगों का पूर्ण युद्ध।’ काबेलो ने कहा कि संभव है कि अमेरिकी नौसेना वेनेजुएला में प्रवेश करें, जो चेतावनी उन्होंने पहले सुनी थी। इसके बावजूद उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी सेना वेनेजुएला में घुसपैठ करती है तो ‘उनकी वापसी उनके लिए समस्या होगी।’

Latest World News