ईरान में 2 न्यायाधीशों की गोली मारकर हत्या, दोनों को बताया जा रहा कट्टरपंथी
ईरान में 2 जजों की गोली मारकर सनसनीखेज हत्या करने का मामला सामने आया है। दोनों जजों को कट्टरपंथी बताया जा रहा है। इनमें से एक जज की 25 साल पहले भी हत्या का प्रयास हो चुका था। मगर तब जज की जान बच गई थी।
