A
Hindi News विदेश अन्य देश कोलंबिया: राष्ट्रपति उम्मीदवार के सिर पर मारी गई गोली, चुनावी रैली को कर रहे थे संबोधित, तभी किया गया हमला

कोलंबिया: राष्ट्रपति उम्मीदवार के सिर पर मारी गई गोली, चुनावी रैली को कर रहे थे संबोधित, तभी किया गया हमला

मिगुएल उरीबे टर्बे जो कि एक सिनेटर हैं। अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए वह संभावित उम्मीदवार भी हैं। बगोटा में एक चुनावी रैली के दौरान एक संदिग्ध हमलावर ने पीछे से सिर पर गोली मार दी है।

राष्ट्रपति के संभावित उम्मीदवार मिगुएल उरीबे टर्बे- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO-AP राष्ट्रपति के संभावित उम्मीदवार मिगुएल उरीबे टर्बे

कोलंबिया में राष्ट्रपति के संभावित उम्मीदवार मिगुएल उरीबे टर्बे को गोली मार दी गई है। मिगुएल उरीबे टर्बे जो कि एक सिनेटर हैं। अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए वह संभावित उम्मीदवार भी हैं। शनिवार को बोगोटा में एक चुनावी रैली कर रहे थे, तभी उनके सिर पर गोली मार दी गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिर पर पीछे से मारी गई गोली 

डेमोक्रेटिक सेंटर पार्टी ने एक बयान जारी कर इसे क्रूर हिंसा बताया है। साथ कहा कि ये अस्वीकार्य कृत्य है। उनकी पार्टी ने कहा कि यह हमला फोंटिबोन पड़ोस के एक पार्क में हुआ है, जब हथियारबंद हमलावरों ने उन्हें पीछे से गोली मार दी। 

संदिग्ध शूटर को किया गया गिरफ्तार

बोगोटा के मेयर कार्लोस गैलन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि संदिग्ध शूटर को पकड़ लिया गया है। स्थानीय अधिकारी और पुलिस की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। हमलावर से पूछताछ की जा रही है।

अगले साल मई में होने हैं चुनाव 

बता दें कि मई 2026 में कोलंबिया में राष्ट्रपति के चुनाव हैं। मिगुएल उरीबे टर्बे को संभावित राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार माना जा रहा है। इसको लेकर वह पूरे देश में चुनावी रैलियां भी कर रहे हैं।

पिछले साल खुद को घोषित किया था राष्ट्रपति का उम्मीदवार

मिगुएल उरीबे टर्बे (Miguel Uribe Turbay) कोलंबिया के एक प्रमुख राजनेता और डेमोक्रेटिक सेंटर पार्टी (Centro Democrático) पार्टी के सदस्य हैं, जिन्होंने 2024 में खुद कोलंबिया के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। वह एक युवा और गतिशील नेता के रूप में जाने जाते हैं, जिनका राजनीतिक करियर तेजी से उभरा है।

(एपी के इनपुट के साथ)

Latest World News