Iran Protest: ईरान के सर्वोच्च नेता, अयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार को कहा कि इस्लामी गणराज्य विदेशी शक्तियों के लिए "किराए के सैनिकों" के रूप में काम करने वाले व्यक्तियों को बर्दाश्त नहीं करेगा, क्योंकि अशांति जारी है और पश्चिमी देशों के साथ तनाव बना हुआ है। खामेनेई ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर भी निशाना साधते हुए उनसे कहा कि वे अपने देश के भीतर की समस्याओं पर ध्यान दें। अयातुल्लाह खामेनेई ने देश को संबोधित करते हुए चेतावनी दी और कहा कि ईरान विदेशी समर्थित ऑपरेटिव्स (आतंकी एजेंटों) को बर्दाश्त नहीं करेगा और किसी भी विदेशी दबाव के आगे नहीं झुकेगा।
खामेनेई ने कह दी बड़ी बात
खामेनेई ने कहा, हमारे देश में कुछ दंगाई देश की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर अमेरिकी राष्ट्रपति को खुश करने की कोशिश में लगे हुए हैं। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप को अपने देश की चिंता करनी चाहिए, क्योंकि ईरान किसी भी विदेशी दबाव के सामने नहीं झुकेगा। खामेनेई ने ईरान के युवाओं से अपील करते हुए कहा, आप सभी देश में एकता बनाए रखें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें, क्योंकि एकजुट राष्ट्र किसी भी दुश्मन को हरा सकता है। अपने देश और लोगों की रक्षा करना किसी तरह का आक्रमण नहीं, बल्कि साम्राज्यवाद के सामने सबसे बड़ा साहस का काम है।
दुश्मन को इसका खामियाजा भुगतना होगा
खामेनेई ने देश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को विदेशी साजिश बताया और कहा कि यह सब अमेरिका और इजरायल से जुड़े एजेंटों की करतूत है। समाचार एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा, प्रदर्शनकारी दूसरे देश के राष्ट्रपति को खुश करने के लिए अपनी ही सड़कों को बर्बाद कर रहे हैं, अभी मैं आपसे जो कह रहा हूं उससे भी कहीं अधिक कड़े शब्दों में, यह बताया गया है कि अगर वे ऐसा करते हैं, तो उन्हें इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
Latest World News