A
Hindi News विदेश अन्य देश इजरायल ने मार गिराया हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर, दक्षिणी लेबनान में ढेर हुआ मोहम्मद अली जमौल

इजरायल ने मार गिराया हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर, दक्षिणी लेबनान में ढेर हुआ मोहम्मद अली जमौल

इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के एक और टॉप कमांडर को दक्षिणी लेबनान में मार गिराया है। आईडीएफ के अनुसार इजरायल के हवाई हमले में मारा गया हिजबुल्लाह का कमांडर मोहम्मद अली जमौल है, जो तेल अवीव पर कई हमलों का कसूरवार था।

लेबनान में आईडीएफ के हमले से उठता धुआं (फाइल)- India TV Hindi Image Source : AP लेबनान में आईडीएफ के हमले से उठता धुआं (फाइल)

येरूशलमः इजरायली सेना को लेबनान में एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। इजरायली सेना (आईडीएफ) ने एक एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह का के टॉप कमांडर को मार गिराया है। आईडीएफ ने अपने सोशलमीडिया एकाउंट एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के कमांडर मोहम्मद अली जमौल को ढेर कर दिया है। आईडीएफ के अनुसार जमौल दक्षिणी लेबनान के डेर अल-ज़हरानी क्षेत्र में हिज़्बुल्लाह के रॉकेट सरणी के शाक़िफ़ क्षेत्र का कमांडर था। 

इजरायल पर कई हमलों का था जिम्मेदार

आईडीएफ के हमले में मारा गारा कमांडर मोहम्मद अली जमौल पूरे युद्ध के दौरान इज़रायली नागरिकों और IDF सैनिकों पर कई रॉकेट हमलों का जिम्मेदार था। मौजूदा वक्त में वह दक्षिणी लेबनान में फिर से हिज़्बुल्लाह आतंकवादी संगठन के बुनियादी ढांचे को स्थापित करने के प्रयासों में शामिल था। आईडीएफ ने बताया कि मोहम्मद अली जमौल की गतिविधियां इज़रायल और लेबनान के बीच हुए समझौते का स्पष्ट उल्लंघन थीं। इज़रायल पर उत्पन्न किसी भी खतरे को दूर करने के लिए IDF इस तरह से आतंकियों का सफाया करने का काम करना जारी रखेगा।

इजरायल-हिजबुल्लाह में क्यों शुरू हुआ युद्ध?

हिजबुल्लाह ने इजरायल के खिलाफ युद्ध हमास के समर्थन में शुरू किया था। 7 अक्तूबर 2023 को इजरायल पर हमास के आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसके जवाब में इजरायली सेना ने गाजा पर बड़ा हमला कर दिया। अब तक 53 हजार से ज्यादा लोग गाजा में मारे जा चुके हैं। हिजबुल्लाह गाजा पर हमले का विरोध करता रहा था। लिहाजा उसने भी इजरायल पर हमला शुरू कर दिया। इसके बाद इजरायल ने हिजबुल्लाह के टॉप लीडर हसन नसरल्लाह को मौत के घाट उतार दिया। साथ ही दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के तमाम कमांड सेंटरों को ध्वस्त कर दिया। इसमें सैकड़ों हिजबुल्लाह आतंकी मारे गए। हिज़्बुल्लाह ईरान समर्थित लेबनानी शिया आतंकवादी संगठन है।

Latest World News