A
Hindi News विदेश अन्य देश सिडनी आतंकी हमले में मृतकों की संख्या 16 हुई, पिता और बेटे ने बरसाई गोलियां, ट्रंप ने की निंदा

सिडनी आतंकी हमले में मृतकों की संख्या 16 हुई, पिता और बेटे ने बरसाई गोलियां, ट्रंप ने की निंदा

इस गोलीबारी में एक बच्चे समेत अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने एक हमलावर को ढेर कर दिया जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Syedney attack- India TV Hindi Image Source : AP सिडनी आतंकी हमले में 16 लोगों की मौत

Sydney Terror Attack: सिडनी के बॉन्डी बीच पर आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। रविवार को 2 आतंकियों ने उस वक्त हमला किया जब यहूदियों के पर्व हनुक्का के समारोह का भी आयोजन हो रहा था। उसी वक्त दो हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी करके तांडव मचा दिया। इस गोलीबारी में एक बच्चे समेत अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

पिता और बेटे ने की फायरिंग

पुलिस ने एक हमलावर को ढेर कर दिया जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर मैल लैन्योन के अनुसार, शूटिंग में शामिल संदिग्ध पिता और बेटे थे। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने 50 साल के पिता को मौके पर ही मार गिराया, जबकि 24 साल का बेटा गंभीर लेकिन स्थिर हालत में है। अधिकारियों ने पास की एक गाड़ी में मिले विस्फोटक डिवाइस भी हटा दिए।

पीएम एंथनी एलबनीज़ का रिएक्शन

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एलबनीज़ ने इसे आतंकी हमला करार देते हुए कहा है कि हम यहूदियों के खिलाफ नफऱत की भावना को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक अभिशाप है और हम सब मिलकर इसे जड़ से मिटा देंगे।

ट्रंप ने भी हमले की निंदा की

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने भी हमले की निंदा की है। ट्रंप ने भी इसे भीषण हमला करार देते हुए निंदा की है। साथ ही FBI ने ऑस्ट्रेलियन एसेंसीज़ को मदद की पेशकश भी की है।

इंसानियत का सबसे बुरा रूप

न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य मंत्री रयान पार्क ने कहा कि मरने वालों की संख्या रात भर में 12 से बढ़कर 16 हो गई है, जिसमें एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि तीन अन्य बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पार्क ने कहा, "यह पूरे समुदाय के लिए, लेकिन खासकर यहूदी समुदाय के लिए बहुत भयानक है। हमने कल रात इंसानियत का सबसे बुरा रूप देखा। 

 

Latest World News