A
Hindi News विदेश एशिया बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास गिरे तीन रॉकेट, कोई हताहत नहीं: सुरक्षा सूत्र

बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास गिरे तीन रॉकेट, कोई हताहत नहीं: सुरक्षा सूत्र

इराक की राजधानी में उच्च सुरक्षा क्षेत्र ‘ग्रीन जोन’ स्थित अमेरिकी दूतावास के पास तीन रॉकेट आकर गिरे हैं।

<p>US Embassy </p>- India TV Hindi Image Source : US Embassy 

बगदाद। इराक की राजधानी में उच्च सुरक्षा क्षेत्र ‘ग्रीन जोन’ स्थित अमेरिकी दूतावास के पास तीन रॉकेट आकर गिरे हैं। सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। इसमें किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। अमेरिका की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

सोशल मीडिया पर इस हमले के वीडियो भी जारी हुए हैं। इसमें रॉकेट गिरते ही क्षेत्र में जोर-जोर से सायरन बजने की आवाजें सुनाई दे रही हैं। ट्विटर पर नफीसेह कोहनावर्ड ने लिखा है कि अमेरिकी एंबेसी में रॉकेट अटैक के बाद सायरन की आवाजें कई बार सुनी गई हैं। उन्होंने इस ट्वीट में सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की है। 

अमेरिका ने हाल के महीनों में ‘ग्रीन जोन’ में हुए ऐसे ही हमलों के लिए ईरान समर्थित अर्धसैनिक समूहों को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन इन हमलों की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली।

 

Latest World News

Related Video