Image Source : APCoronavirus is communist China's "biggest health emergency" says Chinese President Xi Jinping
IndiaTV Hindi DeskPublished : Feb 23, 2020 06:17 pm ISTUpdated : Feb 23, 2020 06:17 pm IST
बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस देश के साम्यवाद अपनाने के बाद से सबसे बड़ा स्वास्थ्य आपातकाल है। कोरोना वायरस अबतक 2400 लोगों की जान ले चुका है, जबकि हजारों लोग इससे संक्रमित हैं। शी ने एक बैठक में कहा, ''यह तेजी से और दूर तक फैलने वाला वायरस है और इसे रोकना और नियंत्रण पाना बहुत मुश्किल काम है।''