A
Hindi News विदेश एशिया कोरोना वायरस साम्यवादी चीन का सबसे बड़ा स्वास्थ्य आपातकाल: शी चिनफिंग

कोरोना वायरस साम्यवादी चीन का सबसे बड़ा स्वास्थ्य आपातकाल: शी चिनफिंग

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस देश के साम्यवाद अपनाने के बाद से सबसे बड़ा स्वास्थ्य आपातकाल है।

Coronavirus is communist China's "biggest health emergency" says Chinese President Xi Jinping- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus is communist China's "biggest health emergency" says Chinese President Xi Jinping

बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस देश के साम्यवाद अपनाने के बाद से सबसे बड़ा स्वास्थ्य आपातकाल है। कोरोना वायरस अबतक 2400 लोगों की जान ले चुका है, जबकि हजारों लोग इससे संक्रमित हैं। शी ने एक बैठक में कहा, ''यह तेजी से और दूर तक फैलने वाला वायरस है और इसे रोकना और नियंत्रण पाना बहुत मुश्किल काम है।''

Latest World News