A
Hindi News विदेश एशिया G-20: Coronavirus के खिलाफ चीन ने वैश्विक युद्ध का किया आह्वान

G-20: Coronavirus के खिलाफ चीन ने वैश्विक युद्ध का किया आह्वान

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरूवार को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ पूरी तरह वैश्विक जंग छेड़ने का आह्वान किया है। कोविड-19 पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जी20 की आपात शिखरवार्ता को संबोधित करते हुए शी ने कहा कि इस महामारी के खिलाफ वैश्विक युद्ध लड़ने में दुनिया को दृढ़संकल्पित होना होगा।

Coronavirus के खिलाफ चीन ने वैश्विक युद्ध का किया आह्वान - India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) Coronavirus के खिलाफ चीन ने वैश्विक युद्ध का किया आह्वान 

बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरूवार को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ पूरी तरह वैश्विक जंग छेड़ने का आह्वान किया है। कोविड-19 पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जी20 की आपात शिखरवार्ता को संबोधित करते हुए शी ने कहा कि इस महामारी के खिलाफ वैश्विक युद्ध लड़ने में दुनिया को दृढ़संकल्पित होना होगा। शी ने कहा, ‘‘यह वायरस कोई सरहद नहीं देखता। जिस खतरे से हम लड़ रहे हैं वह हमारा साझा शत्रु है। सभी को नियंत्रण और उपचार के मजबूत से मजबूत वैश्विक नेटवर्क को तैयार करने के लिए मिलकर काम करना होगा जो दुनिया ने कभी नहीं देखा।’’ 

वहीं जी20 ने इस वैश्विक महामारी के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए इससे लड़ने के लिये विश्व की अर्थव्यवस्था में पांच हजार अरब डॉलर खर्च करने का बृहस्पतिवार को ऐलान किया। बैठक के बाद जी20 देशों के नेताओं ने संयुक्त बयान में कहा, ‘‘हम इस साझा खतरे के प्रति संयुक्त मोर्चा बनाने के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हम इस महामारी के सामाजिक, आर्थिक और वित्तीय असर को कम करने के लिये लक्षित राजकोषीय नीतियों, आर्थिक उपायों, गारंदी शुदा योजनाओं के माध्यम से वैश्विक अर्थव्यवस्था में पांच हजार अरब डॉलर डाल रहे हैं।’’

Latest World News