A
Hindi News विदेश एशिया साल 2035 तक चीन में 5 लाख वाले सभी शहरों में हाई-स्पीड रेल सेवा

साल 2035 तक चीन में 5 लाख वाले सभी शहरों में हाई-स्पीड रेल सेवा

हाल ही में चीनी राष्ट्रीय रेलवे ग्रुप ने एक योजना बनाई, जिसमें साल 2035 और 2050 तक रेलवे विकास का लक्ष्य पेश किया गया।

<p>साल 2035 तक चीन में 5 लाख...- India TV Hindi Image Source : IANS साल 2035 तक चीन में 5 लाख वाले सभी शहरों में हाई-स्पीड रेल सेवा

बीजिंग: हाल ही में चीनी राष्ट्रीय रेलवे ग्रुप ने एक योजना बनाई, जिसमें साल 2035 और 2050 तक रेलवे विकास का लक्ष्य पेश किया गया। कहा गया कि साल 2035 तक, चीन में 5 लाख वाले सभी शहरों में हाई-स्पीड रेलवे की सेवा होगी। योजना में यह भी कहा गया कि 2035 तक, चीन सुरक्षा और अच्छी गुणवत्ता सेवा देने, मजबूत गारंटी देने, अंतरराष्ट्रीय अग्रिम ताकत वाले आधुनिक रेलवे महादेश का निर्माण करेगा। राष्ट्रीय रेलवे ग्रुप के विकास व सुधार विभाग के उप प्रधान तिन ल्यांग के मुताबिक, रेलवे नेटवर्क के निर्माण में तकनीकी नवाचार, परिवहन सेवा, परिवहन सुरक्षा, परिचालन दक्षता, निपटारा प्रणाली, हरित प्रधानता वाली भूमिका, आत्म-नेतृत्वकारी भूमिका, अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा शक्ति आदि 9 पहलुओं में स्पष्ट लक्ष्य पेश किया गया, जिससे मजबूत रेलवे महादेश की मिश्रित शक्ति और स्तर जाहिर होगा।

योजना में यह भी पेश किया गया कि साल 2050 तक, चीन में पूर्ण रूप से उच्च स्तरीय आधुनिक रेलवे महादेश का निर्माण पूरा होगा। इसके लिए चीन विकसित, संपूर्ण और विश्व में अग्रिम श्रेणी वाले आधुनिक रेलवे नेटवर्क स्थापित करेगा।

आंकड़ों से पता चला है कि इस वर्ष जुलाई के अंत तक, चीनी रेलवे ऑपरेटिंग माइलेज 1 लाख 41 हजार 400 किलोमीटर तक पहुंच गया, जो विश्व में दूसरे स्थान पर रहा। हाई-स्पीड रेलवे ऑपरेटिंग माइलेज 36 हजार किलोमीटर है, जो विश्व में अग्रिम है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

Latest World News