माउंट धौलागिरि से उतरते वक्त भारतीय पर्वतारोही की मौत
43 वर्षीय एक भारतीय पर्वतारोही की बिमार पड़ जाने के कारण मौत हो गई।

काठमांडू: 43 वर्षीय एक भारतीय पर्वतारोही की बिमार पड़ जाने के कारण मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह नेपाल में दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी चोटी माउंट धौलागिरि से उतर रहा था। इस तरह पिछले सप्ताह हिमालय में दूसरे पर्वतारोही ने अपनी जान गंवाई है। एक पर्वतारोहण एजेंसी ने बताया कि राजीब भट्टाचार्य ने 81,67 मीटर उंची धौलागिरि से उतरने के दौरान देखने में मुश्किल होने की शिकायत की और वह कल अपराह्न उनकी मृत्यु हो गयी । उन्होंने वर्ष 2011 में माउंट एवरेस्ट फतह किया था।
इस पर्वतारोहण के आयोजक काठमांडू स्थित सेवन सम्मिट ट्रेक्स के प्रबंधक प्रेम्बा शेरपा ने कहा, भट्टाचार्य ने स्नो ब्लाइंडनैस की शिकायत की और 7600 मीट की उंचाई पर कैंप ।।। में उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा, उनकी टीम के आधार शिविर के लौट आने के बाद ही हम उनकी मौत की सटीक वजह जान पायेंगे।
इस एजेंसी के एक अन्य अधिकारी मिंग्मा शेरपा ने कहा कि भट्टाचार्य के शव को हेलीकॉप्टर से उस पहाड़ से सीधे काठमांडू ले जाने की कोशिश की जा रही है। भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के रहने वाले थे। वह जाने माने पर्वतारोही थी और उन्होंने 2011 में माउंट एवरेस्ट और 2013 में माउंट कंचनजगा फतह किया था। उससे पहले कल ही एक नेपाल शेरपा की मौत हो गई थी जो दुनिया की चौथी सबसे उंची चोटी ल्होत्से फेस को फतह करने की कोशिश में जुटे भारतीय सैनिकों के साथ थे।