A
Hindi News विदेश एशिया भारतीय लोगों के बीच बोले पीएम मोदी, 'इजरायल के साथ भारत का संबंध काफी पुराना'

भारतीय लोगों के बीच बोले पीएम मोदी, 'इजरायल के साथ भारत का संबंध काफी पुराना'

पीएम मोदी ने तेल अवीव में भारतीय लोगों के बीच अपने संबोधन कहा कि इजरायल से भारत का संबंध काफी पुराना है। उन्होंने कहा कि यह साथ एक-दूसरे के बीच सहयोग और समानता का है।

pm modi- India TV Hindi Image Source : ANI pm modi

तेल अवीव :पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडियन कल्चरल सेंटर में भारतीय लोगों के बीच अपने संबोधन कहा कि इजरायल से भारत का संबंध काफी पुराना है। उन्होंने कहा कि यह साथ एक-दूसरे के बीच सहयोग और समानता का है। हमारे और इजरायल की संस्कृति में बहुत सारी समानता है। इजरायल की  यह भूमि बलिदान की गाथा से भरी हुई है। किसी भी देश का विकास उसके नागरिकों के स्पिरिट से तय होता है। संख्या और आकार मायने नहीं रखता यह इजरायल ने कर दिखाया है।

इजरायल में बसे भारतीयों के लिए तोहफे का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि OCI कार्ड के नियमों को सरल करेंगे। इसके साथ ही दिल्ली-मुंबई-तेल अवीव विमान सेवा शुरू करने का भी ऐलान किया। 

इजरायल के पीएम बेजामिन नेतन्याहू भी इस मौके पर पीएम मोदी के साथ थे। नेतन्याहू ने पीएम मोदी की तारीफ की।

 

Latest World News