A
Hindi News विदेश एशिया दूरसंचार मामले में पुलिस की पीएम नेतन्याहू से पूछताछ: इस्राइली मीडिया

दूरसंचार मामले में पुलिस की पीएम नेतन्याहू से पूछताछ: इस्राइली मीडिया

पहला मौका है जब नेतन्याहू से मामले में पूछताछ की जा रही है।

बेंजामिन नेतन्याहू- India TV Hindi बेंजामिन नेतन्याहू

येरूशलम: इस्राइली मीडिया का कहना है कि पुलिस देश की बड़ी दूरसंचार कंपनी की संलिप्तता वाले भ्रष्टाचार मामले की जांच के सिलसिले में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से पूछताछ कर रही है। सेना रेडियो और अन्य मीडिया ने कहा कि पुलिस ने आज नेतन्याहू के घर में प्रवेश किया। रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू की पत्नी, सारा, से अन्य स्थान में पूछताछ की जा रही है। 

पिछले सप्ताह नेतन्याहू के दो विश्वस्त लोगों को बेजेक टेलिकॉम कंपनी को लाखों डॉलर के प्रोत्साहन नियमन के सदेह में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बदले में बेजेक न्यूज साइट, वाल्ला, ने कथित तौर पर नेतन्याहू को अनुकूल कवरेज उपलब्ध कराई। ये पहला मौका है जब नेतन्याहू से मामले में पूछताछ की जा रही है।

पिछले साल तक उनके पास दूरसंचार विभाग का भी कार्यभार था। पुलिस ने दो अन्य मामलों में भी नेतन्याहू की संलिप्तता की सिफारिश की है। नेतन्याहू ने हालांकि कुछ गलत भी करने से इनकार किया है। उन्होंने लगाए जा रहे आरोपों को दरकिनार करते हुए इसे मीडिया की देन बताया। 

Latest World News