A
Hindi News विदेश एशिया उत्तर कोरिया में किम जोंग-उन वर्कर्स पार्टी के अध्यक्ष बने

उत्तर कोरिया में किम जोंग-उन वर्कर्स पार्टी के अध्यक्ष बने

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन को वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्टी के अधिवेशन के अंतिम दिन यह निर्णय लिया गया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, किम अब

North Korean leader Kim Jong- India TV Hindi North Korean leader Kim Jong

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन को वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्टी के अधिवेशन के अंतिम दिन यह निर्णय लिया गया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, किम अब तक पार्टी के प्रथम सचिव थे। उनके दादा किम इल-सुंग को पार्टी का चिरकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, जबकि उनके पिता किम जोंग-इल पार्टी के महासचिव थे।

साढ़े तीन दशक बाद हुए पार्टी के अधिवेशन की अध्यक्षता की

किम ने साल 1980 के बाद पहली बार हुए पार्टी के अधिवेशन की अध्यक्षता की, जिसमें लगभग 3,500 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इससे पहले सरकारी कोरियन संवाद समिति ने खबर दी थी कि कांग्रेस के एजेंडे में पार्टी की केंद्रीय समिति और केंद्रीय ऑडिट कमीशन के कामकाज की समीक्षा, पार्टी नियमों में संशोधन, किम को शीर्ष पार्टी पद के लिए चुनाव और पार्टी के लिए नये केंद्रीय नेतृत्व का चुनाव शामिल था।

संकेत साफ है, उत्तर कोरिया पर किम का पूरा नियंत्रण

नयी पदवी से किम संभवत: अपने दिवंगत पिता और दादा के स्तर पर पहुंच जायेंगे जो वर्कर्स पार्टी के महासचिव रहे थे। उनका यह उन्नयन यह दर्शाने का संकेत होगा कि युवा नेता का पूर्ण नियंत्रण है और वह अपना नया युग शुरू करने के लिए तैयार हैं। वैसे किम प्रथम सचिव पद से पहले से ही पार्टी के प्रमुख हैं। किम ने कांग्रेस को साम्राज्यवादियों की सभी तरह की धमकियों और चुनौतियों के विरूद्ध उत्तर कोरिया को बड़े संघर्ष के लिए खड़ा करने के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया।

Latest World News