A
Hindi News विदेश एशिया लई चिंग-ते को ताइवान का नया प्रधानमंत्री बनाया गया

लई चिंग-ते को ताइवान का नया प्रधानमंत्री बनाया गया

ताइवान की राष्ट्रपति सई इंग-वेन ने मंगलवार को तैनान के मेयर लई चिंग-ते को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने की घोषणा की।

taiwan- India TV Hindi taiwan

ताइपे: ताइवान की राष्ट्रपति सई इंग-वेन ने मंगलवार को तैनान के मेयर लई चिंग-ते को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने की घोषणा की। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, लई ने एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि लई 57 लिन चुआन का स्थान लेंगे। चुआन ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था। (पाक ने खारिज किया BRICS घोषणापत्र, 'आतंकवादियों का पनाहगाह' पर कही यह बात)

लिन ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया, जब लई की लोकप्रियता गिरकर 30 प्रतिशत हो गई है, जबकि मई 2016 में पदभार संभालते वक्त उनकी लोकप्रियता 70 प्रतिशत थी। दक्षिणी शहर तैनान के एक चिकित्सक लई ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1990 के दशक में की थी। उस समय उन्होंने नेशनल एसेंबली की एक सीट पर जीत हासिल की थी।

उसके बाद वह 2001, 2004 और 2008 में संसद के लिए निर्वाचित हुए थे। वह 2010 से तैनान के मेयर हैं। तैनात डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी का एक मजबूत गढ़ है।

Latest World News