A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान: स्टिंग वीडियो का हवाला देकर मरियम नवाज ने मांगा इमरान खान का इस्तीफा

पाकिस्तान: स्टिंग वीडियो का हवाला देकर मरियम नवाज ने मांगा इमरान खान का इस्तीफा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने प्रधानमंत्री इमरान खान की कड़ी आलोचना करते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है।

Maryam Nawaz demands resignation of Pakistan PM Imran Khan | Facebook- India TV Hindi Maryam Nawaz demands resignation of Pakistan PM Imran Khan | Facebook

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने प्रधानमंत्री इमरान खान की कड़ी आलोचना करते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है। मंडी बहाउद्दीन में रविवार की मध्यरात्रि रैली में विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की उपाध्यक्ष 45 वर्षीय मरियम ने खान के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि इमरान खान को पाकिस्तान पर शासन करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। इससे पहले मरियम ने एक वीडियो क्लिप जारी की थी जिसमें NAB अदालत के एक जज कथित तौर यह स्वीकार करते नजर आ रहे हैं कि शरीफ को भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराने के लिए उन्हें ‘ब्लैकमेल किया गया और उन पर दबाव डाला गया था।’

‘डॉन’ ने खबर दी है कि अपने भाषण में खान को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘अपना इस्तीफा दीजिए। घर जाईये।’ उन्होंने भीड़ से अपने साथ नारा दुहराने का अनुरोध किया। मरियम ने यह भी कहा कि शनिवार के ‘साक्ष्य’ के बाद 69 वर्षीय उनके बीमार पिता शरीफ को जेल में रखना एक अपराध होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि नवाज शरीफ को ‘अप्रत्यक्ष दबाव‘ के तहत सजा दी गई थी, जिस दावे को पीठासीन न्यायाधीश अरशद मलिक ने रविवार को खारिज कर दिया। जेल रोड पर आयोजित रैली में अपने संबोधन में उन्होंने दावा किया कि शरीफ ‘को रिहा किया जाएगा और एक बार फिर वह प्रधानमंत्री बनेंगे और अगली बार वह पहले से कही अधिक शक्तिशाली होंगे।’

लाहौर में शनिवार को मरियम ने कहा कि जिसके कारण उनके पिता को दोषी ठहराया गया और जेल की सजा हुई, उस मुकदमे के संबंध में संपूर्ण न्यायिक प्रक्रिया में गंभीर रूप से समझौता किया गया। उन्होंने वीडियो भी चलाया जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि वीडियो में शरीफ का एक वफादार प्रशंसक नसीर भट्ट और मलिक के बीच में बातचीत है जिसे पिछले साल दिसंबर में अल अजिजिया स्टील मिल भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में सात साल की जेल और फ्लैगशिप इनवेस्टमेंट मामले में बरी किया था। हालांकि, रविवार को मलिक ने मरियम के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि शरीफ को साक्ष्यों के आधार पर दोषी ठहराया गया था।

Latest World News