A
Hindi News विदेश एशिया उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ वार्ता से पहले मिसाइल परीक्षण किए

उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ वार्ता से पहले मिसाइल परीक्षण किए

जापानी सरकार के एक प्रवक्ता योशीहिदे सुगा ने संवाददाताओं से कहा कि कम से कम दो परीक्षण किए गए और उनमें से एक जापान के ईईजेड के भीतर दक्षिण-पश्चिमी शिमाने प्रांत में गिरा।

उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ वार्ता से पहले मिसाइल परीक्षण किए- India TV Hindi उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ वार्ता से पहले मिसाइल परीक्षण किए

सियोल: उत्तर कोरिया ने बुधवार को कम दूरी के कई मिसाइल परीक्षण किए, जिनमें से एक मिसाइल जापान के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र के तहत आने वाले जलक्षेत्र में गिरी। सियोल और टोक्यो के सूत्रों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि ये मिसाइलें पूर्वी शहर वॉनसन से प्रक्षेपित की गईं। जापान सरकार ने इनके बैलेस्टिक मिसाइल होने की संभावना व्यक्त की है।

स्थानीय न्यूज एजेंसी योनहाप के बयान के अनुसार, जेसीएस ने मिसाइलों के प्रकार, ट्रैजेक्टरी या उनकी रेंज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इस नए परीक्षण की पुष्टि जापान के आधिकारिक सूत्रों ने भी की है।

जापानी सरकार के एक प्रवक्ता योशीहिदे सुगा ने संवाददाताओं से कहा कि कम से कम दो परीक्षण किए गए और उनमें से एक जापान के ईईजेड के भीतर दक्षिण-पश्चिमी शिमाने प्रांत में गिरा।​ सुगा के अनुसार, पहला परीक्षण स्थानीय समयानुसार सुबह 7.17 बजे हुआ, वहीं ईईजेड में गिरी मिसाइल इसके 10 मिनट बाद प्रक्षेपित की गई।

ये परीक्षण ऐसे समय में हुए हैं जब प्योंगयांग ने घोषणा की है कि वह जल्द ही कोरियाई प्रायाद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने के मुद्दे पर अमेरिका से वार्ता बहाल करेगा।

उत्तर कोरिया की एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को दोनों देशों के प्रारंभिक रणनीतिक वार्ता के बाद शनिवार को वार्ता बहाल हो जाएगी। उन्होंने हालांकि इस वार्ता के लिए नियत स्थान की जानकारी नहीं दी।

Latest World News