A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में 10 साल की सजा, नवाज की बेटी मरियम को 7 साल की सजा

पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में 10 साल की सजा, नवाज की बेटी मरियम को 7 साल की सजा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अकाउंटिबिलिटी कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में 10 साल की सजा सुनाई है वहीं नवाज की बेटी मरियम शरीफ को 7 साल की सजा सुनाई गई है।

Pakistan: former PM Nawaz Sharif sentenced to 10 years in jail for corruption - India TV Hindi Pakistan: former PM Nawaz Sharif sentenced to 10 years in jail for corruption 

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अकाउंटिबिलिटी कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में 10 साल की सजा सुनाई है वहीं नवाज की बेटी मरियम शरीफ को 7 साल की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने नवाज शरीफ पर 80 लाख पाउंड (करीब 73 करोड़ रुपये) और मरियम पर 20 लाख पाउंड (18.2 करोड़ रुपये) का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट के जज मोहम्मद बशीर ने नवाज के दामाद कैप्टन (रिटायर) सफदर को एक साल की सजा सुनाई है। 

इससे पूर्व शुक्रवार को फैसला टालने के लिए नवाज शरीफ और मरियम की तरफ से दी गई अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दी थी। आपको बता दें कि लंदन में अवैध ढंग से हासिल की गई संपत्ति के केस में यह फैसला आया है। कोर्ट के फैसले के बाद नवाज के भाई और पंजाब के पूर्व सीएम शाहबाज शरीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा, 'हम न्याय के लिए सभी कानूनी और संवैधानिक रास्ते चुनेंगे। नवाज शरीफ हमेशा बहादुरी से लड़े हैं।' 

 

Latest World News