A
Hindi News विदेश एशिया पाक: कराची में लू के कारण 65 लोगों की मौत, तापमान 44 डिग्री पहुंचा

पाक: कराची में लू के कारण 65 लोगों की मौत, तापमान 44 डिग्री पहुंचा

पाकिस्तान के कराची में पिछले तीन दिनों में लू के कारण कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई। यहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

<p>Pakistan Heat Wave Kills 65 People in Karachi</p>- India TV Hindi Pakistan Heat Wave Kills 65 People in Karachi

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कराची में पिछले तीन दिनों में लू के कारण कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई। यहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सामाजिक कल्याण समूह ईधी फाउंडेशन के प्रमुख फैसल ईधी के हवाले से बताया कि कम से कम 114 शवों को फाउंडेशन के मुर्दाघर में लाया गया जिनमें से कम से कम 65 की मौत लू से हुई थी। (टेक्सास हाई स्कूल में हमला करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से था असंतुलित )

ईधी ने कहा कि अधिकांश पीड़ितों की समय पर चिकित्सकीय सहायता न मिलने के कारण घर पर ही बिना किसी मौत हो गई। मृतकों में एक छह साल का बच्चा और 78 साल का बुजुर्ग भी शामिल है। हालांकि, शहर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस दावे को खारिज कर दिया है।

पाकिस्तान मौसम विभाग ने कराची में लू चलने की चेतावनी जारी की थी और कहा था कि पूरे सप्ताह भर तापमान 40-43 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। स्थानीय रिपोटरें में कहा गया है कि कराची के मेयर वासीम अख्तर ने निवासियों से लू से बचने के लिए दिन में बाहर न निकलने का आग्रह किया है।

Latest World News