A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान के राष्ट्रपति अल्वी ने कहा, शांतिपूर्ण सहअस्तित्व हमारी विदेश नीति का आधार है

पाकिस्तान के राष्ट्रपति अल्वी ने कहा, शांतिपूर्ण सहअस्तित्व हमारी विदेश नीति का आधार है

शांतिपूर्ण सहअस्तित्व को पाकिस्तान की विदेश नीति की आधारशिला करार देते पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने गुरुवार को कहा कि उनका देश दक्षिण एशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास चाहता है।

Pakistan, Pakistan Arif Alvi, Pakistan Day, Arif Alvi, Arif Alvi Pakistan foreign policy,- India TV Hindi Image Source : AP FILE आरिफ अल्वी ने ‘पाकिस्तान दिवस’ के उपलक्ष्य में इस्लामाबाद में आयोजित एक सैन्य परेड को संबोधित किया।

इस्लामाबाद: शांतिपूर्ण सहअस्तित्व को पाकिस्तान की विदेश नीति की आधारशिला करार देते पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने गुरुवार को कहा कि उनका देश दक्षिण एशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास चाहता है। ‘पाकिस्तान दिवस’ के उपलक्ष्य में इस्लामाबाद में आयोजित एक सैन्य परेड को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति अल्वी ने यह टिप्पणी की। पाकिस्तान दिवस (23 मार्च) के दिन ‘खराब मौसम’ के कारण इसे स्थगित कर दिया गया और अब 2 दिन बाद इसका आयोजन किया गया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए क्योंकि कोविड-19 से पीड़ित होने की वजह से फिलहाल वह पृथकवास में हैं।

‘धार्मिक कट्टरपंथ की राजनीति को खारिज करें’
अल्वी ने कहा, ‘शांतिपूर्ण सहअस्तित्व पाकिस्तान की विदेश नीति की आधारशिला है। यह हालात की मांग है कि दक्षिण एशियाई नेता क्षेत्र को प्रगति के रास्ते पर ले जाने के लिये नफरत, पूर्वाग्रह और धार्मिक कट्टरपंथ की राजनीति को खारिज करें।’ राष्ट्रपति ने कहा कि दक्षिण एशिया में शांति सुनिश्चित करने के लिए कश्मीर मुद्दे का समाधान जरूरी है। भारत पूर्व में पाकिस्तानी नेताओं द्वारा दिये गए कश्मीर के सभी संदर्भों को खारिज कर चुका है और इस बात पर जोर देता है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न व अविभाज्य हिस्सा है।

‘किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देगा पाकिस्तान’
भारतीय विदेश मंत्रालय ने पिछले महीने कहा था कि वह आतंकवाद, बैर व हिंसा मुक्त माहौल में पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसियों जैसे रिश्ते रखने की इच्छा रखता है और आतंकवाद व वैमनस्य मुक्त माहौल तैयार करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है। राष्ट्रपति अल्वी ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान अच्छी मंशा और शांति के साथ आगे बढ़ना चाहता है लेकिन ‘शांति की हमारी इच्छा को हमारी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। पाकिस्तान अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता की सुरक्षा करने और किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सक्षम है। हम अपनी स्वतंत्रता की हर कीमत पर सुरक्षा करेंगे।’

‘पाकिस्तान एक मजबूत परमाणु शक्ति है’
पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान समूचे क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास चाहता है और इसके लिये उसने व्यवहारिक कदम भी उठाए हैं। अल्वी ने कहा कि पाकिस्तान एक मजबूत परमाणु शक्ति है और रक्षा क्षेत्र में उसने आत्मनिर्भरता हासिल की है। उन्होंने इस बात पर भी संतोष व्यक्त किया कि पाकिस्तान अपने रक्षा उत्पादों का निर्यात कर रहा है। समारोह की शुरुआत पाकिस्तानी वायुसेना और पाकिस्तानी नौसेना के लड़ाकू विमानों के ‘फ्लाई पास्ट’ से हुई। पाकिस्तानी सेना, वायुसेना और नौसेना की टुकड़ियों के अलावा स्पेशल सर्विसेज ग्रुप्स, फ्रंटियर कोर, रेंजर्स और पुलिस बलों के दस्तों ने भी परेड में हिस्सा लिया।

Latest World News