A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान का भारत को करतारपुर देने से इंकार, कहा- 'जमीन अदला-बदली का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता'

पाकिस्तान का भारत को करतारपुर देने से इंकार, कहा- 'जमीन अदला-बदली का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता'

पाकिस्तान ने नवंबर में बगैर वीजा के भारत के सिखों को नरोवाल जिला स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा की तीर्थयात्रा करने के लिए करतारपुर सीमा खोल दिया।

<p>gurdwara kartarpur sahib</p>- India TV Hindi gurdwara kartarpur sahib

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने भारत के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, जिसमें नई दिल्ली ने कहा था कि इस्लामाबाद करतारपुर भारत को दे दे और उसके बदले वह दूसरी जमीन ले ले। यह प्रस्ताव करतारपुर को भारत का हिस्सा बनाने के मकसद से दिया गया था।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने गुरुवार को यहां कहा, "जमीन अदला-बदली का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।" उनसे पूछा गया था कि क्या उनका देश अदला-बदली सौदे के तहत करतारपुर की जमीन भारत को सुपुर्द करने पर विचार करेगा।

पाकिस्तान ने नवंबर में बगैर वीजा के भारत के सिखों को नरोवाल जिला स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा की तीर्थयात्रा करने के लिए करतारपुर सीमा खोल दिया।

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने करतापुर में अपने जीवन के अंतिम 18 साल बिताए थे।

Latest World News