A
Hindi News विदेश एशिया सिंध के गवर्नर ने पूछा, तो क्या इमरान, मोदी को गोली मार देते?

सिंध के गवर्नर ने पूछा, तो क्या इमरान, मोदी को गोली मार देते?

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मे से पाकिस्तान के शासक बौखला से गए हैं। नतीजा यह हो रहा है कि उनके मुंह से मोदी का नाम लेने के दौरान कुछ भी निकल जाता है।

<p>Imran Khan</p>- India TV Hindi Imran Khan

कराची: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मे से पाकिस्तान के शासक बौखला से गए हैं। नतीजा यह हो रहा है कि उनके मुंह से मोदी का नाम लेने के दौरान कुछ भी निकल जाता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए गए भाषण को पाकिस्तान में विपक्ष ने निशाने पर लिया हुआ है।

विपक्ष का कहना है कि इमरान को कश्मीर पर जितना बोलना चाहिए था और जो करना चाहिए था, वह वो नहीं कर सके। इस आलोचना से तिलमिलाए सिंध के गर्वनर ने कहा है कि इमरान ने संयुक्त राष्ट्र में जो कुछ संभव था वह किया, इससे आगे जाकर 'क्या वह मोदी को गोली मार देते।'

सिंध के गवर्नर इमरान इस्माइल ने संवाददाताओं से कहा कि 'इमरान के अच्छे भाषण की आलोचना का कोई तर्क नहीं है। वह भाषण नहीं देते तो क्या मोदी को गोली मार देते। अगर इमरान कश्मीर का मामला नहीं उठाते तो दुनिया को इस बारे में पता कैसे चलता। उनकी वजह से आज कश्मीरियों में हौसला पैदा हुआ है। उन्हें पता चल गया है कि एक मुसलमान लीडर अब सामने आ गया है।'

Latest World News