A
Hindi News विदेश एशिया बलूचिस्तान: पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला, मेजर सहित 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत

बलूचिस्तान: पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला, मेजर सहित 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत

ईरान की सीमा से लगभग 14 किमी दूर केच जिले के बुलेदा इलाके में अर्धसैनिक बल के फ्रंटियर कोर के एक वाहन को रिमोट नियंत्रित एक देशी विस्फोटक का निशाना बनाया गया।

Pakistan Army- India TV Hindi Image Source : TWITTER बलूचिस्तान: पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला,  मेजर सहित 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत

कराची. ईरान की सीमा से लगे दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों का एक गश्ती वाहन सड़क किनारे रखे एक बम की चपेट में आ गया, जिससे सेना के एक मेजर सहित कम से कम छह सैन्यकर्मी मारे गए।

सेना ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ईरान की सीमा से लगभग 14 किमी दूर केच जिले के बुलेदा इलाके में अर्धसैनिक बल के फ्रंटियर कोर के एक वाहन को रिमोट नियंत्रित एक देशी विस्फोटक का निशाना बनाया गया।

सेना के अनुसार, ‘‘एक मेजर और पांच सैनिक मारे गए, जबकि एक सैनिक घायल हो गया।’’ किसी ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बलूच आतंकवादी अक्सर इस प्रांत में सुरक्षा बलों को निशाना बनाते रहते हैं। 

Latest World News