A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तानी बलों ने गोलियां चलाईं, तीन महिलाओं की मौत: अफगान अधिकारी

पाकिस्तानी बलों ने गोलियां चलाईं, तीन महिलाओं की मौत: अफगान अधिकारी

अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी बलों ने रविवार को सीमा पार मोर्टार के गोले और रॉकेट दागे जिससे कुनार प्रांत में तीन महिलाओं की मौत हो गई।

<p>pakistani force</p>- India TV Hindi pakistani force

काबुल: अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी बलों ने रविवार को सीमा पार मोर्टार के गोले और रॉकेट दागे जिससे कुनार प्रांत में तीन महिलाओं की मौत हो गई। सोमवार को सुबह यह झड़पें फिर से शुरू हो गईं।

प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अब्दुल गली मूसामेम ने बताया कि अफगानिस्तान और पाकिस्तानी बलों के बीच रविवार को गोलीबारी हुई। इससे पहले पाकिस्तान ने सीमावर्ती जिले नरी के नजदीक विवादित सीमा पर सैन्य प्रतिष्ठान बनाने की कथित तौर पर कोशिश की।

मूसामेम ने कहा कि अफगान बलों और स्थानीय मिलिशिया ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों ओर से गोलियां चलीं और चार नागरिक घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सोमवार को सुबह यह झड़प फिर से शुरू हो गई लेकिन अभी के हालात के बारे में कोई जानकारी नहीं है। क्षेत्र दुर्गम है और वहां संपर्क मुश्किल है। पाकिस्तान की ओर से फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Latest World News