ऑन कैमरा लड़ने लगे पाकिस्तान के दो एंकर, वायरल हुआ वीडियो
महिला एंकर जाहिल बोल देती है। ये सुनते ही पुरूष एंकर का पारा बढ़ा जाता है।

पाकिस्तानी मीडिया से जुड़ा एक वीडियो इन दिनो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कैमरे के सामने बैठे दो पाकिस्तानी एंकर आपस में तीखी तकरार करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में एक महिला एंकर और एक पुरूष एंकर ऑन स्क्रीन लड़ाई करते दिख रहे हैं। दोनों के बीच बुलेटिन पढ़ने को लेकर कहासुनी हो जाती है जो काफी देर तक चलती है। वीडियो में पुरूष एंकर ये कहता हुआ दिखाई देता है कि इसके साथ मैं कैसे बुलेटिन कर सकता हूं ये तो बोल रही है बात मत करो इतने में महिला एंकर कहती है कि मैने लहजे की बात की है। लेकिन पुरुष एंकर महिला एंकर की सुनने को तैयार नही और ऊंची आवाज में बोलने लगता है इतने में महिला एंकर उसे जाहिल बोल देती है। ये सुनते ही पुरूष एंकर का पारा बढ़ा जाता है और वो आउटपुट पैनल पर बैठे पर अपने साथियों से महिला एंकर की शिकायत करते हुए कहता है कि इससे बोलो जबान सभालकर बात करें। पाकिस्तान के न्यूज चैनल का यह वीडियो इंडिया में काफी वायरल हो रहा है.
इससे पहले एक और पाकिस्तान न्यूज चैनल का एंकर की लड़ाई का वीडियो वायरल हो चुका है। उस वायरल वीडियो में महिला एंकर ऑफ स्क्रीन मेकअप आर्स्टिट से लड़ती हुई दिखाई दी थी। वीडियों में मेकअप आर्स्टिट और एंकर के बीच बहस काफी देर तक चलती है। एंकर अपने पफ को लेकर काफी नाराज होता है जिसके बाद दोनों में काफी झगड़ा होता है। ये वीडियो भी भारत में काफी देखा गया था।