A
Hindi News विदेश एशिया फिलीपीन: इस्लामिक आतंकवादियों ने स्कूल पर कब्जा कर लोगों को बंधक बनाया

फिलीपीन: इस्लामिक आतंकवादियों ने स्कूल पर कब्जा कर लोगों को बंधक बनाया

इस्लामिक आतंकवादियों ने दक्षिणी फिलीपीन के एक गांव में आज एक प्राथमिक स्कूल पर कब्जा कर लिया और लोगों को बंधक बना लिया। इस आशय की जानकारी सेना ने दी।

phillipines- India TV Hindi phillipines

मनीला: इस्लामिक आतंकवादियों ने दक्षिणी फिलीपीन के एक गांव में आज एक प्राथमिक स्कूल पर कब्जा कर लिया और लोगों को बंधक बना लिया। इस आशय की जानकारी सेना ने दी। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पिछले एक महीने से अन्य जिहादी संघर्ष कर रहे हैं। सेना ने कहा, पहले सैकड़ों बंदूकधारियों ने तड़के कम सुरक्षा वाली सैन्य चौकी पर हमला किया। तभी 30 लोगों ने स्कूल पर कब्जा कर लिया और लोगों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया। (चीन के विदेश मंत्री करेंगे पाकिस्तान का दौरा)

इस इलाके की जिम्मेदारी संभालने वाली सैन्य डिवीजन के प्रवक्ता कैप्टन अरविन एनसीनास ने एएफपी से फोन पर कहा, इस समय वे स्कूल में आम लोगों को बंधक बनाए हुए हैं। वे उनका इस्तेमाल मानव ढाल की तरह कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बंदूकधारियों ने ग्रामीण इलाके में स्थित इस छोटे स्कूल भवन के आसपास बम बिछा दिए हैं। सैनिकों ने स्कूल को घेर रखा है। क्षेत्र के शिक्षा प्रवक्ता एंटोनियो मैगनाटो ने बताया कि उन्होंने आसपास के मकानों से करीब 20 लोगों को बंधक बनाया हुआ है।इनमें कोई विद्यार्थी शामिल नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि बंधकों की संख्या की पुष्टि नहीं हो सकती।

Latest World News